अमरावती

‘ये भाई का टेबल है’ बोलकर तानी पिस्तौल

दिनेश गहलोत सहित दो गिरफ्तार

* नांदगांव थाने में ‘हाफ मर्डर’ का मामला दर्ज
अमरावती/दि.17 – एक नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहाटगांव स्थित होटल सावजी रेस्टारेंट एण्ड बार में ‘ये भाई का टेबल है, उठो यहां से’ बोलकर विवाद करने के साथ ही दिनेश गहलोत नामक व्यक्ति ने एक युवक की कनपटी पर पिस्तौल तानी. 15 जून की रात 10 बजे के आसपास घटित इस वारदात को लेकर शुभम राजेंद्र कचरे (19, खरैया नगर, महेंद्र कालोनी) द्बारा दी गई शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने दिनेश प्रेमसिंह गहलोत (47, प्रभात कालोनी) व पंकज रमेश पडोले (45, गंगोत्री कालोनी, अकोली रोड) के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात शुभम कचरे अपने कुछ दोस्तों के साथ होटल सावजी बार एण्ड रेस्टारेंट में गया था. जहां पर सभी लोगों ने एक टेबल पर बैठने के बाद खाने की ऑर्डर दी थी और भोजन परोसे जाने का इंतजार कर रहे थेे. तभी वहां पर दिनेश गहलोत व पंकज पडोले आए. जिसमें से पंकज पडोले ने ‘ये भाई का टेबल है, उठो यहां से’ कहते हुए शुभम और उसके दोस्तों को किसी और टेबल पर जाकर बैठने के लिए कहा. जिसे लेकर दोनों के बीच थोडा शाब्दिक विवाद हुआ, तो पंकज ने शुभम को झापड मारने के साथ ही उसका सिर टेबल पर पटक दिया. इस समय विवाद को टालने के लिए शुभम अपने दोस्तों के साथ होटल से बाहर आया, तो दिनेश और पंकज भी उनके पीछे-पीछे आए और दिनेश ने अपनी रिवाल्वर निकालकर शुभम की कनपटी पर लगा दी, तो पंकज ने ‘दिनेश उसको जाने दे’ कहा. जिस पर ‘पंकज तू बोल रहा है, तो जाने देता हूं’ कहकर दिनेश ने अपनी रिवाल्वर को पीछे लिया. इस समय दिनेश और पंकज के चंगुल से जैसे तैसे छूटकर शुभम कचरे देर रात नांदगांव पेठ पुलिस थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई. इस समय मामले की गंभीरता को देखते हुए थानेदार प्रवीण काले ने तुरंत हरकत में आकर दिनेश गहलोत व पंकज पडोले को अपनी हिरासत में लिया और दोनों के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, धमकी व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया.

Back to top button