तानिया वासवानी को 87%

अमरावती/ दि. 15-होली क्रॉस इंग्लिश स्कूल की छात्रा तानिया पवन वासवानी ने 87.60% अंकों के साथ कक्षा 10 वीं का एक्जाम उत्तीर्ण किया है. विज्ञान और गणित विषयों में उनसे 90% से अधिक अंक प्राप्त हुए है. वह अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों एवं माता-पिता पवन तथा जया वासवानी को देती है.