अमरावतीमहाराष्ट्र

होमी भाभा फाउंडेशन की परीक्षा में अमरावती झोन से प्रथम तनिषा विश्वकर्मा

अभिनंदन और शुभकामनाओं का वर्षाव

चांदूर रेल्वे/दि.23– चांदूर रेल्वे निवासी डॉ. नीलेश और प्रियंका विश्वकर्मा की बेटी तनिषा विश्वकर्मा ने डॉ. होमी भाभा फाउंडेशन द्वारा ली जाने वाली तीन स्तरीय परीक्षा एमएस-टी/जीआरई-टी परीक्षा 2024-25 में गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान सभी विषय तथा स्तर बहुखुबी से पार करते तनिषा ने अमरावती झोन से प्रथम क्रमांक हासिल किया. तनिषा नीलेश विश्वकर्मा यह बिरला ओपन माईंड इंटरनेशनल स्कूल अमरावती के 7 वीं कक्षा की छात्र है. इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण होने के साथ तनिषा को आकांक्षी युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2025 के लिए चुन उसका सन्मान किया गया.
यह सन्मान डॉ. होमी भाभा फाउंडेशन की और से 21 अप्रैल 2025 को मुंबई में तनिषा को दिया गया. जिसमें पद्मभूषण प्रो. जेष्ठराज जोशी और अन्य मान्यवरों के हाथों अवार्ड देकर तनिषा नीलेश विश्वकर्मा को सन्मानित किया गया. जिससे स्कूल शिक्षक, शिक्षिका और नीलेश विश्वकर्मा मित्र परीवार की ओर से अभिनंदन किया जा रहा है. तनीषा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार, अपने स्कूल बिरला ओपन माइंड द्वारा दिए गए मार्गदर्शन व पूर्व विद्यालय जिंगल बेल इंग्लिश स्कूल चांदूर रेलवे को दिया.

Back to top button