तनीषा बनना चाहती है इंजीनियर
अमरावती/दि.30-स्थानीय होली क्रॉस इंग्लिश शाला की छात्रा तनीषा चांडक में 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की.उसने संस्कृत में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया. उसे गणित में 99 और साइंस में भी 99 अंक प्राप्त हुए है इसके अलावा वह सोशल साइंस में 96 अंक प्राप्त करने में सफल रही. प्रथम भाषा अंग्रेजी में 94 और द्वितीय भाषा मराठी में 93% अंक लेने में सफल रही हैं. तनीषा को संस्कृत में शत- प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. उसे 500 में से 488 अंक मिले है. तनीषा जेईई की परीक्षा की तैयारी कर आगे इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने को इच्छुक है. छागांणी नगर निवासी तनीषा के पिता शरद इनकमटैक्स प्रैक्टिशनर तथा माता डॉक्टर है.दादा ओमप्रकाश किसान तथा सामाजिक कार्यकर्ता और दादी मधुबाला ग्रहणी है.तनीषा का एक भाई राघव इस वर्ष दसवीं कक्षा में अध्ययनरत है. तनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय शाला के शिक्षक, माता-पिता तथा परिजनों को दिया.