
अमरावती/दि.22- स्थानीय अन्सार नगर परिसर निवासी मो. शकील अंसारी (ताज किराणा) की सुपुत्री कु. तन्नज्जा गोहर अंसारी का डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम हेतु दाखिल हुआ है. जिसके लिए शहर के मुस्लिम समाज की ओर से तन्नज्जा गोहर अंसारी का समाज के गणमान्यों द्वारा भावपूर्ण सत्कार किया गया और उसे इस कामयाबी पर बधाई दी गई.
इस समय क्षेत्र के पार्षद सलीम बेग, मनपा अभियंता काजी, मोईन कॉन्ट्रैक्टर, फरहान खान, मोईन खान आदि ने पुष्पगुच्छ तथा मिठाई देकर तन्नज्जा गोहर अंसारी को सम्मानित किया. तन्नज्जा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपने बडे पापा-मम्मी डॉ. खालीद जमील व डॉ. फरजाना खालीद को दिया है.