अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एसआरपीएफ कैम्प के पास पलटा टैंकर

ब्रेक फेल हो जाने के चलते पेड से टकराया

* वर्धा से गुजरात की ओर जा रहा था तेल लदा टैंकर
* टैंकर चालक बाल-बाल बचा, सकुशल बाहर निकाला गया
अमरावती/दि.7 – स्थानीय एसआरपीएफ कैम्प के निकट घुमावदार रास्ते पर वर्धा से गुजरात की ओर जाने हेतु निकला खाद्य तेल लदा टैंकर ब्रेक फेल हो जाने के चलते पहले तो पेड से टकराया और फिर अनियंत्रित होकर सडक किनारे गड्डे में पलटी खा गया. इस हादसे में ट्रक का कैबिन बुरी तरह से पिचक गया था. जिसके चलते टैंकर चालक अपने कैबिन में ही फंस गया था. जिसे हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस व दमकल विभाग के पथक ने जेसीबी की सहायता लेते हुए क्षतिग्रस्त कैबिन से सकुशल बाहर निकाला.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर जीजे-12/एझेड-7003 खाद्य तेल की खेप लेकर वर्धा से गुजरात जाने हेतु रवाना हुआ था. जो आज सुबह जैसे ही एसआरपीएफ कैम्प परिसर के पास पहुंचा, तभी इस टैंकर के ब्रेक फेल हो गये और घुमावदार रास्ते पर यह टैंकर अनियंत्रित होकर सडक किनारे स्थित पेड से जा टकराया. जिसके बाद सडक किनारे स्थित गड्डे में जाकर उलट गया. जिसके चलते टैंकर का कैबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था और टैंकर का चालक टैंकर में ही फंसा रह गया. इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों ने जब इस हादसे को घटित होते देखा, तो वहां पर तुरंत ही कई लोगों की भीड जमा हो गई. जिसमें से किसी ने तुरंत ही फ्रेजरपुरा पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस के दल सहित मनपा का दमकल दस्ता भी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा जेसीबी मशीन बुलवाकर टैंकर के कैबिन में फंसे चालक को बाहर निकालने का अभियान शुरु किया गया. जिसमें जल्द ही सफलता मिली और टैंकर चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इस दौरान टैंकर में लदा तेल घटनास्थल के चारों ओर बिखरकर फैल गया था. ऐसे में जयपुर हादसे की तरह किसी गंभीर घटना की पुनरावृत्ति न हो, इस बात के मद्देनजर दमकल दस्ते ने तमाम एहतियाती कदम उठा रखे थे.

Back to top button