अमरावती/दि.31– मानसून के आगमन को अभी कुछ दिनों का इंतजार है. ऐसी परिस्थिति में संभाग के अनेक गांवों में बडा जलसंकट उभर आया है. 25 गांवों में 27 टैंकर से जलापूर्ति करनी पड रही. सर्वाधिक 17 टैंकर बुलढाणा जिले में शुरु है.
अमरावती जिले में चार स्थानों पर टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा. उनमें चिखलदरा के तीन और चांदूर रेलवे का एक गांव शामिल है. बुलढाणा जिले के 16 गांवों में 17 टैंकर जलापूर्ति के लिए लगाए गए हैं. उनमें वरवंड, पिंपरखेड, हनवतखेड, ढासालवाडी, चौथा, गोंधनखेड, सावला, देवारी गांवों का समावेश है. इनके अलावा सावरगांव माल, सिंदखेडराजा, पोखरी, तपोवन, धोडप, डोंगरशिवली, किनगांव जट्टू में भी टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा. यवतमाल में चार और वाशिम में एक गांव में टैंकर लगाया गया है.
इस बीच अधिकृत सूत्रों ने बताया कि, संभाग के 10 बडे जलाशयों में 42 प्रतिशत पानी है. यवतमाल जिले के इसापुर बांध में सबसे ज्यादा 465.99 दलघमी और इसके बाद अपर वर्धा में 250 दलघमी पानी है. बुलढाणा के खडपूर्णा में केवल 10.20 दलघमी पानी है.