अमरावती

बारिश के दौरान भी 234 गावों में टैंकर

सूखे पडे है छोटे जल प्रकल्प

  • दमदार बारिश की हो रही प्रतीक्षा

अमरावती/दि.9 – मृग नक्षत्र खत्म हुए धीरे-धीरे एक माह का समय बीत चुका है. किंतु अब तक अपेक्षित बारिश नहीं हुई है. जिसकी वजह से जिले के लघु प्रकल्पों में अब तक समाधानकारक जलसंग्रहण नहीं हो पाया है. ऐसे में राज्य के 234 गांवों व नागरी बस्तियों में टैंकरों के जरिये पानी की आपूर्ति करनी पड रही है. जानकारी के मुताबिक राज्य के सभी जलप्रकल्पों में इस समय औसत 26.85 फीसदी जलसंग्रहण है.
उल्लेखनीय है कि, बांधों में समूचित जलसंग्रहण होने हेतु अच्छी-खासी बारिश होने की जरूरत रहती है. किंतु इस बार बारिश का मौसम शुरू हुए एक माह का समय बीत जाने के बावजूद समाधानकारक वर्षा नहीं हुई है. ऐसे में गांवों को जलापूर्ति करनेवाले सिंचाई प्रकल्प लगभग सूखे पडे है. विगत 5 जुलाई के आंकडों के मुताबिक इस समय राज्य के 109 गांवों तथा 125 बस्तियों में 36 सरकारी व 58 निजी ऐसे कुल 94 टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की जा रही है. जिसमें से अमरावती संभाग में 20 तथा नागपुर संभाग में 6 टैंकर शुरू है.

ऐसी है जलसंग्रहण की स्थिति

अमरावती संभाग के 446 प्रकल्पों में 30.87 फीसद, औरंगाबाद संभाग के 964 प्रकल्पों में 25.06 प्रतिशत, कोंकण संभाग के 176 प्रकल्पों में 38.53 प्रतिशत, नागपुर संभाग के 384 प्रकल्पों में 29.45 प्रतिशत, नासिक संभाग के 571 प्रकल्पों में 20.46 प्रतिशत तथा पुणे संभाग के 726 प्रकल्पों में 25.68 प्रतिशत ऐसे कुल 3 हजार 276 छोटे-बडे व मध्यम प्रकल्पों में केवल 26.85 प्रतिशत जलसंग्रहण है.

Related Articles

Back to top button