अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तन्मय बूब बने हृदयरोग विशेषज्ञ

प्रतिष्ठित संस्थान से डीएम की डिग्री

* डॉ. गणेश बूब के पौत्र
अमरावती/दि.7 – शहर के सेवाभावी चिकित्सक रहे दिवंगत डॉ. गणेश बूब के पौत्र और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजेश बूब व डॉ. ज्योति बूब के पुत्र डॉ. तन्मय ने मंगलवार को प्रतिष्ठित संस्थान से डीएम कॉर्डियोलॉजी उपाधी प्राप्त की. जिससे तन्मय के साथ-साथ संपूर्ण बूब परिवार को बधाई का तांता लगा है.
उल्लेखनीय है कि, डॉ. तन्मय ने एमबीबीएस और एमडी की पढाई मुंबई के संस्थान से की. वहीं वे डीएम कॉर्डियोलॉजी अहमदाबाद स्थित देश के प्रतिष्ठित यू. एन. मेहता संस्थान से प्राप्त की है. तन्मय ने शालेय शिक्षा शहर की प्रसिद्ध ज्ञानमाता हाईस्कूल से की थी. वे प्रहार नेता दिनेश बूब के भतीजे हैं.

Back to top button