अमरावती / दि. ३०– विदर्भ सिंधी विकास परिषद अमरावती व विदर्भ सिंधी विकास महिला परिषद मंच के संयुक्त तत्वाधान में अमरावती में पहलीबार सिंधी भजन प्रतियोगिता का सफल आयोजन पूज्य समाधा आश्रम के सहयोग से किया गया. पूज्य समाधा आश्रम के सभागृह में आयोजित भजन प्रतियोगिता में तन्मय आहूजा, सिमरन खत्री और संगीता सोजरानी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन संत कंवरराम के गद्दीनशीन संत साई राजेशलाल (कंवर) के हाथों हुआ. इस अवसर पर पंडित महेश महाराज, पंडित दीपक शर्मा, संस्था के संरक्षक नानक आहूजा, पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, पूर्व पार्षद बलदेव बजाज, पंचायत के मनोहर झांबानी, अनिल आडवानी, विशाल राजानी, वासुदेव सेतिया, ओमप्रकाश झांबानी, शंकर जगवानी, अनूप हरवानी, विक्की खत्री, लीलाराम कुकरेजा, रोशनलाल हबलानी प्रमुखता से उपस्थित थे. आरंभ मे अतिथियों ने इष्टदेव झूलेलाल, संत कंवरराम व स्वामी शिवभजन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया. सिटीलैंड ट्रेड एसोसिएशन, श्रद्धा फैमिली शॉपी, रिवाज बिजीलैंड, गोविंदा ग्रुप सुभाष तलड़ा, एकता ज्वेलर्स, सेजल बिजीलैंड, जयराज बजाज, मनोहर बजाज के सौजन्य से आयोजित यह प्रतियोगिता तीन समूह में ली गई. परीक्षक के रूप में लखी भगत, राजेश दादलानी, शालू राजपूत उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान संत साईं राजेशलाल साहिब ने कहा कि, बच्चों को सिंधी संगीत के प्रति प्रोत्साहित करें. पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा ने आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना की. प्रस्तावना संस्था के अध्यक्ष तुलसी सेतिया ने रखी. संगीत संयोजन डॉ.दीपक चौधरी, राजेश तुपाने व सोनकर का था. विविध समूह में सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.