अमरावती

अपने शौक पूर्ण करने तन्नू ने की नानी की हत्या

मामला नागपुर एमआईडीसी के विजयाबाई तिवलकर की हत्या का

  • मित्रों को दी सुपारी, पुलिस ने अन्सार नगर से किया गिरफ्तार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९नागपुर के एमआईडीसी स्थित सप्तक नगर निवासी विजयाबाई पांडुरंग तिवलकर नामक 65 वर्षीय वृध्दा की हत्या उसकी नातन तन्नू काले ने ही की. मित्रों को नानी की हत्या की सुपारी देकर हत्याकांड के बाद घर से भागी तन्नू काले को सोमवार रात नागपुर पुलिस ने यहां के नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के तहत अन्सार नगर में उसके प्रेमी के घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस तन्नू के साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर नागपुर ले गई.
जानकारी के अनुसार मृतक विजयाबाई तिवलकर के पास अच्छी खासी संपत्ति थी, लेकिन उस संपत्ति पर उसकी नातन तन्नू काले की नजर बनी हुई थी. जो घर-व्दार छोडकर दूसरों के साथ अपने बडे शौक पूरे करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती थी. इसी तरह तन्नू काले अपनी नानी के साथ रहने लगी थी, लेकिन जेवरात और नगद पर नजर रखते हुए दोस्तों के साथ मिलकर उसने नानी की संपत्ति लूटने का षडयंत्र रचा. दोस्तों ने विजयाबाई के घर में घुसकर लूटपाट भी मचाई तब तन्नू काले वहीं पर मौजूद थी. किंतु उसी समय विजयाबाई की नींद खुलने से आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ की, लेकिन जब पुलिस के हाथ सबुत लगे तो पुलिस ने बारी-बारी से आरोपियों को गिरफ्तार करना शुरु किया. इसके पहले भी पुलिस ने आरोपी निलेश पवनीकर, कादीर उर्फ बाबा खान, फरदीन खान और आरजू उर्फ मोहम्मद कमर आलम को गिरफ्तार किया था, लेकिन तन्नू फरार बताई जा रही थी.गोपनीय जानकारी मिलने पर सोमवार की रात नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस दाखिल हुई. पुरे परिसर का चप्पा-चप्पा छान मारा. तन्नू अपने प्रेमी के घर में छिपी हुुई थी. पुलिस ने तन्नू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर नागपुर ले गई है. जानकारी के अनुसार आरोपी तन्नू के पास से भारी मात्रा में नगद व जेवरात भी जब्त किये गए है. जिसे लेकर पुलिस आरोपियों की अगली कडी की पूछताछ करने में जुट गई है.

Back to top button