अमरावतीमुख्य समाचार

15 को दोपहर बाद नल बंद

नहीं आएगा पानी

अमरावती/दि.13- महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने अमरावती और बडनेरा की जलापूर्ति परसों 15 जून की दोपहर बार एक दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की है. सिंभोरा में बिजली कंपनी व्दारा बारिश पूर्व देखभाल व मरम्मत के कारण वहां से जलापूर्ति सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी. इसलिए उस दिन शहर के जिन इलाकों में शाम को नल आते हैं, वहां की जलापूर्ति प्रभावीत होगी.

Back to top button