अमरावती

सावंगी मग्रापुर के घरों में नल कनेक्शन दिया जाए

गांववासियों ने जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/ दि.18– मौजा सावंगी मग्रापुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत पाइप लाइन का काम पूरा हो चुका है, मगर नल कनेक्शन देने की सूची में गांव के कई लोगों के नाम नहीं है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए गांव के हर घर में नल कनेक्शन दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर गांववासियों ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
गांववासियों ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि जलजीवन मिशन अंतर्गत ग्रामपंचायत सावंगी मग्रापुर में पाइप लाइन का काम पूरा हो चुका है. ग्रापं. ने दी सूची के अनुसार नल कनेक्शन देने का काम शुरु है. यह सूची ग्रामपंचायत सचिव ने तैयार की है, परंतु सूची से कई लोगोें के नाम हटाए गए है. सरपंच व उपसरपंच के दबाव में आकर सूची तैयार की है, गांव के 50 परिवार इस सूची से निकाले गए है. वे टैक्स भरने को तैयार है, इस बात को देखते हुए नल कनेक्शन दिया जाए, अन्यथा गांववासी आमरण अनशन पर बैठेंगे, ऐसी मांग करते समय सुमन लांडगे, रविंद्र बोरकर, शेख जमीर, देवेंद्र चवरे, भास्कर डोंगरे, आशिष खांडेकर, दिनेश बोरकर, अमोल बोरकर, भुमेश्वर सुखदेवे, मनोहर गेडाम, रत्नकला मेश्राम, गजानन खांडेकर समेत अन्य गांववासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button