अमरावती

तापडिया सिटी सेंटर का अनाया के साथ 24 बेटियोें के हाथों हुआ शुभारंभ

हवा में गुब्बारे उडाकर व बर्थ डे गर्ल ने फीता काटकर किया उद्घाटन

* आज से ग्राहकों की सेवा में हुआ ‘टीसीसी’
अमरावती/दि.25- अंबानगरी वासियों के लिए ब्रांडेड सौगात लेकर आये तापडिया व लढ्ढा परिवार का सपना शुक्रवार को साकार हुआ. परिवार द्वारा निर्मित भव्य तापडिया सिटी सेंटर का लढ्ढा परिवार की बेटी अनाया तथा 24 बेटियों के हाथों फीता काटकर व हवा में गुब्बारे उडाकर उद्घाटन किया गया.
शहर में एक ही स्थान पर शॉपिंग डेस्टिनेशन, एंटरटेनमेंट हब और अपना हैपनिंग प्लेस की सुविधा के साथ बडनेरा मार्ग पर स्थित गोपाल नगर टी पॉईंट के पास उद्घाटित तापडिया सिटी सेंटर के शुभारंभ अवसर पर तापडिया ग्रुप के संचालक जुगलकिशोर तापडिया व उनकी धर्मपत्नी पद्मा तापडिया की विशेष उपस्थिती रही.
स्थानीय बडनेरा मार्ग स्थित गोपाल नगर टी पॉईंट के पास स्थित तापडिया सिटी सेंटर का शुक्रवार को विधिविधान से उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर टीसीसी की संचालिए सीए अनुपमा लढ्ढा व मधुर लढ्ढा के साथ तापडिया व लढ्ढा परिवार के सदस्य उपस्थित थे. पुणे, नागपुर, मुंबई की तर्ज पर अब एक ही छत के नीचे खरीददारी के साथ खानपान व मनोरंजन की दृष्टि से सुविधा उपलब्ध करवानेवाले इस मॉल का परिवार की नन्ही परी अनाया लढ्ढा व उनकी 24 सहेलियों के हाथों शुभारंभ किया गया. सर्वप्रथम अनाया के साथ श्रृति येहेकर, स्वरा उंबरकर, प्रसन्ना वाघ, रिया मेश्राम, लविना खंडार, गौरी खरखेटे, आस्था साहू, प्रिया गुप्ता, कल्याणी वाटकर, निहारिका वाटकर, गीता राठी, यशिका जाजू, रजिया फातिमा, माही तलवारे, जान्वी झलके, केतकी आतराम, गुंजन औंधकर, अंजली पवार, ईशा वाहेकर, आरोही निकोसे, श्रृति सारडा, अनाया आदि ने फीता काटकर माल का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर जमकर आतिषबाजी की गई. साथ ही बच्चों के जन्मदिन प्रित्यर्थ केक भी काटा गया. सभी को जन्मदिन की बधाईयां देते हुए तापडिया व लढ्ढा परिवार की ओर से भेंटवस्तु देकर उनका आभार व्यक्त किया गया. टीसीसी में बने सेल्फी पॉईंट ने सभी को आकर्षित किया. इसके अलावा जगह-जगह हुई आतिषबाजी ने सभी को मोहित कर दिया था. उपस्थित बेटियों ने ‘झिंगाट’ पर डान्स कर माहौल को और भी रंगीन कर दिया था. विशेष यह कि इस कार्यक्रम के लिए सभी बच्चियों को एक जैसी पोशाक पहनाई गई थी. जिसकी व्यवस्था तापडिया ग्रुप व लढ्ढा परिवार द्वारा की गई. कार्यक्रम में तापडिया समूह मैनेजिंग डायरेक्टर जुगलकिशोर तापडिया व निदेशिका पद्मा तापडिया के हाथों सर्वप्रथम ट्रेन्ड्स के प्रतिष्ठान में दीप प्रज्वलन तथा रिलायन्स डिजीटल का फीता काटकर शुभारंभ किया गया तथा अ‍ॅड स्केअर के संचालक रवि इंगले पीआरओ का काम देख रहे है.
कोलकाता के आर्किटेक्ट विवेक राठौर व आकाश मोहता, लक्ष्मीकांत लढ्ढा, रजनी लढ्ढा, पुष्करसेठ डागा, राजेश डागा, कमलेश डागा, श्रीकांत लढ्ढा, आदित्य डागा, ध्रुव डागा, लक्ष्मीकांत झंवर, नवलकिशोर भूत, योग भूत, पुष्पादेवी भूत, कुमुद महेंद्र, रश्मी राजा, गायत्री शुक्ला, नागपुर के सुषमा मालाणी व सिध्दार्थ मालाणी, बकुल कक्कड व नीवम की संचालिका नीता कक्कड, विजय खंडेलवाल, मनोज खंडेलवाल, हिमांशु वेद, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, राकेश बिहाणी, दर्शन भूत, भाविक शहा, डॉ. सुयोग राठी, रितेश राठी, प्रसाद मोरे, भूषण देशपांडे, उमेश महेंद्र, अजय अग्र्रवाल, सुनील मालपाणी, ओमप्रकाश लढ्ढा, परेश राजा, विजय खंडेलवाल, दीपक हेडा, नंदकिशोर काले, शशीप्रभा काले समेत शहर के गणमान्यों ने भेंट देकर तापडिया व लढ्ढा परिवार का अभिनंदन किया. संचालन अंकिता मोरे ने किया. साउंड की व्यवस्था अंबिका आर. के. साउंड के रोहित कपूर व अन्य ने की थी.

* आज से ग्राहकों की सेवा में हुआ शुरू
आधुनिक परिवेश के साथ अमरावती के गौरव में चार चांद लगानेवाले तापडिया सिटी सेंटर के दरवाजे आज शनिवार 25 जून से ग्राहकों के लिए खोले गये है. इस मॉल को एक बार भेंट देने का आवाहन संचालिका अनुपमा लढ्ढा व मधुर लढ्ढा ने किया है.

* आखिरकार मेहनत रंग लाई
तापडिया समूह की निदेशिका पद्मा तापडिया ने कहा कि, आखिरकार मेहनत रंग लाई है. अनुपमा व मधुर लढ्ढा ने जो मेहनत की है, हमने उसे केवल सहयोग दिया है. यहां ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग सेंटर को आकर्षित करने का प्रयास किया जायेगा. लोगों को खरीदारी के साथ मनोरंजन का भी आनंद मिले, इस उद्देश्य से आनेवाले समय में मल्टीप्लेक्स की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है. लोगों का टीसीसी को बेहतरीन प्रतिसाद मिलेगा, ऐसी अपेक्षा उन्होंने व्यक्त की.

Back to top button