तापड़िया सिटी सेंटर का ‘खुशियों वाला त्यौहार’ 3.0
ग्राहकों के संग मजबूत हो रहा ‘टीसीसी’ का रिश्ता
* डायरेक्टर अनुपमा लड्ढा जताया विश्वास
* ‘टोयोटा ग्लान्झा’ विजेता राजेश देवरे को सौंपी चाबी
अमरावती/दि.12-तापडिया सिटी सेंटर की शुरुआत कर यह तीसरा वर्ष है और तीसरे वर्ष में ‘खुशियों वाला त्यौहार 3.0’ में पिछले दो वर्ष के मुकाबले ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है. इस कारण यह त्यौहार सही मायनों में खुशियों वाला साबित हुआ है. इस उपक्रम के चलते अब ग्राहक और ‘टीसीसी’ का रिश्ता और भी मजबूत हो रहा है. यहीं हमारे सफलता की पहचान है. ‘खुशियों वाला त्यौहार 3.0’ में जिन ग्राहकों ने आकर्षक पुरस्कार प्राप्त किये है. उन सभी को बधाइयां देते है. आनेवाले समय में इसी प्रकार वे ‘टीसीसी’ का हिस्सा बने रहे. यहीं अपेक्षा रखने की बात डायरेक्टर अनुपमा लड्ढा ने कही.
स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित तापडिया सिटी सेंटर में रविवार को ‘खुशियों वाला त्यौहार 3.0’ अंतर्गत जिन विजेताओं को लकी ड्रॉ में रविवार को पुरस्कार घोषित हुए उन सभी लकी विजेताओं को उनके पुरस्कार प्रदान किये गये. इस अवसर पर आयोजित समारोह में वे बोल रही थी. कार्यक्रम में लक्ष्मीकांत लड्ढा, मधुर लड्ढा तथा टीसीसी की डायरेक्टर अनुपमा लड्ढा, मुरली टोयोटा के संचालक श्याम कलंत्री, मोहन कलंत्री, पूनम फर्निचर के संचालक संजयकुमार अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, क्लब महिंद्रा के मार्केटिंग मैनेजर अमरजीत भोसले, रिलायन्स डिजिटल के रवि वर्मा, बाहेती ब्रदर्स के ललित बाहेती, हसनजी ऑटोमोटिव के जोएब हसनजी, अदनाम हसनजी, रवि इंगले आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत में सभी लकी विजेताओं का स्वागत एवं सम्मान किया गया. पश्चात सभी को शाम 7.15 बजे से पुरस्कारों का वितरण किया गया. प्रमुख 7 पुरस्कारों का वितरण कर उन्हें संबंधित पुरस्कार प्रदान किये गये. मुरली टोयोटा द्वारा ‘न्यू टोयोटा ग्लान्जा कार’ की विजेता राजेश देवरे को उनके पूरे परिवार के साथ मोहन कलंत्री, श्याम कलंत्री द्वारा कार की चाबी सौंपी गई. जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई. सर्वत्र खुशियां ही खुशियां नजर आ रही थी. राजेश देवरे व उनकी पत्नी ने कहा कि जब मैंने अपनी पत्नी को कार मिलने की बात कही तो उसने हंसी में टाल दिया. पत्नी का कहना रहा कि वह इस प्रकार की मजाक हमेशा ही करते है. इस कारण मैंने उसे हंसी में टालते हुये ध्यान नहीं दिया, लेकिन आज उनकी बात सच साबित हुयी है. द्वितीय पुरस्कार हसनजी ऑटोमोटिव की ओर से नेक्सेस ईवी भूषण बोबडे को मिली. तीसरा पुरस्कार क्लब महिंद्रा की ओर से डोमेस्टिक ट्रिप का सम्मान आदित्य मोहोड को हासिल हुआ. चौथा पुरस्कार सोफासेट जो पूनम फर्निचर द्वारा कृष्णबाबू भोसले को प्रदान किया गया. पांचवां पुरस्कार डायनिंग टेबल सोहन इंगले व छठा पुरस्कार आर्म रेस्ट शेयर जो मोर्शी निवासी ओम डाफे को प्राप्त हुआ. यह सभी पुरस्कार पूनम फर्निचर की ओर से प्रदान किये गये. शिंगणापुर निवासी रवि उइके को बाहेती ब्रदर्स द्वारा माउंटेन साइकिल प्रदान की गयी. इसके अलावा क्लब महिंद्रा की ओर से 5 लकी विजेताओं को डोमेस्टीक टूर्स की सौंगात दी गई. जिसमें शैलेश खंडेलवाल, सिध्दांत हरवाणी, के.एम. मेहेकर, भास्कर उपसे, श्रीकांत देशमुख का समावेश रहा. रिलायन्स डिजिटल की ओर से संकेत भेंडे व गौरव अवसरामो को माइक्रोवेव ओवन, अपला डांगे को वैक्यूम क्लिनर, राजू खरडे को टेलिविजन, पीयूष जोशी को वाशिंग मशीन, सोनिया भाराणी को फूड प्रोसेसिंग मॉडल पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया.
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह से यह खुशियों वाला त्यौहार सीजन 3.0 आरंभ हुआ. शहर के बडनेरा मार्ग पर स्थित शहर की शान माने जाने वाले ‘तापड़िया सिटी सेंटर’ पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राहकों के लिए दशहरा तथा दिवाली निमित्त ‘खुशियों वाला त्यौहार 3.0’ का आयोजन किया था. इस ‘खुशियों वाला त्यौहार 3.0’ में मात्र 999 रुपये की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को कुपन दिये गये. 6 लाख से अधिक ग्राहकों ने दो माह में टीसीसी को भेट दी. इनमें से 92 हजार ग्राहकों के कुपन लकी ड्रॉ में डाले गये थे. अनुपमा लड्ढा ने टीसीसी की संपूर्ण टीम के साथ स्पॉन्सर व विजेताओं का आभार व्यक्त किया.