अमरावतीमहाराष्ट्र

तापडिया सिटी सेंटर की ग्राहकों के लिए बडी सौगात

विनोद कलंत्री का प्रतिपादन

* तापडिया सिटी सेंटर में ‘एड. ऑफ सीजन सेल’ का पुरस्कार वितरण

अमरावती/ दि. 11– तापडिया सिटी सेंटर अमरावती शहर ही नहीं बल्कि संपूर्ण महाराष्ट्र की शान बन चुका है. आज लकी ड्रॉ के विजेताओं में अमरावती ही नहीं बल्कि मुंबई, नागपुर, मूर्तिजापुर से आए ग्राहकों को प्राप्त उपहार इस बात का परिचायक हैं, ऐसा प्रतिपादन अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष विनोद कलंत्री ने व्यक्त किए. वे तापडिया सिटी सेंटर में ‘एंड ऑफ सीजन सेल’ के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे.
विनोद कलंत्री ने आगे कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स तापडिया सिटी सेंटर के प्रवर्तक जुगलकिशोर तापडिया एवं पद्माजी तापडिया का सदैव आभारी हूं. जिन्होंने अमरावती नगरी की शान बढाई. साथ ही मैं मेरे मित्र एवं संचालक लक्ष्मीकांत लढ्ढा का भी अभिनंदन करता हूं. जिनकी प्रेरणा से मधुर एवं अनुपमा लढ्ढा इस मॉल की जिम्मेदारी संभाल रहे रहे हैं और ग्राहकों को अच्छे ब्रांड एवं सेवा देने के लिए सदा तत्पर रहते हैं. संचालक लक्ष्मीकांत लढ्ढा ने सभी उपस्थितों का स्वागत करते हुए ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया और निकट भविष्य में भी ऐसी योजनाओं का लाभ लेने का आवाहन किया.
तापडिया सिटी सेंटर अपने ग्राहकों के लिए हर वक्त नई सौगात लाता हैं. इसी क्रम में सोमवार को सीजन एंड सेल में दिए गये कूपन के लकी ड्रॉ कूपन में से 6 कूपन नन्हें मुन्ने बालकों द्बारा निकाले गये और लकी विनर को अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष विनोद कलंंत्री के हस्ते उपहार प्रदान किए गये. इस समय तापडिया सिटी सेंटर के संचालक लक्ष्मीकांत लढ्ढा प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
प्रथम उपहार आइफोन 16 डॉ. माधुरी चांडक को, द्बितीय उपहार समय बिजनार मुंबई को 35 लीटर क्षमता का ओटीजी, तृतीय उपहार तरंग अग्रवाल परतवाडा को गैस स्टोव(4 बर्नल का ) तथा विनोद बालकर को राइस कुकर, चेतन भोयर मूर्तिजापुर को मिक्सर ग्राइंडर, हर्षवर्धन निस्ताने को इंडक्शन कुक टॉप का उपहार प्रदान किया गया. सभी विजेताओं ने तापडिया सिटी सेंटर के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए सराहना की. इस अवसर पर आयोजन टीम के प्रमुख रविकुमार गुप्ता, मार्केटिंग मैनेजर शुभम भट्टाचार्य, असिस्टंट मार्केटिंग मैनेजर कार्तिक राजस, जीआरई नेहा राठी, सलीम शेख, देवांश कलंत्री, नमन कलंत्री सहित बडी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे.

Back to top button