अमरावतीफोटो

तपती झुलसाती गरमी

अमरावती/दि.16– आज पारा 40 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया. इसके साथ ही अब भीषण धूप पडते हुए तपती और झुलसाती गरमी महसूस होने लगी है, जो गले को सुखा देने पर मजबूर कर रही है. तापमान का स्तर आगामी कुछ दिनों में धीरे-धीरे और भी उंचा उठेगा तथा गरमी की दाहकता भी बढती जायेगी. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button