अपने अध्यक्ष को तपोवन ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
वक्ताओं ने डॉ. आलसी को बताया विनम्र स्वभाव का कार्यसम्राट
अमरावती/दि.25– विदर्भ के महारोगी सेवामंडल के अध्यक्ष डॉ. अतुल आलसी को शनिवार को तपोवन में शांतिपूर्ण के समीप सभागृह में सैकडों की उपस्थिति में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शोकसभा में अध्यक्ष संस्था के प्रभारी अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई तथा प्रमुख उपस्थितों में आलसी परिवार के डॉ. अतुल आलसी के पुत्र अश्विन आलसी, बडे भाई अभिजीत आलसी, बहन डॉ. संजीवन आलसी, संजय गणोरकर, डॉ. गोविंद कासट, सुदर्शन गांग, पूर्व लेडी गवर्नर डॉ. कमलताई गवई, डॉ. श्याम काले, डॉ. मनीष काले, डॉ. निशीकांत काले, संस्था के विश्वस्त जुबिन दोतीवाला, सौ. फरनाझ तोटीवाला, विवेक मराठे, डॉ. वृंदा विवेक मराठे, डॉ. मोनाली गवली, वसंत बुटके, विद्या देसाई, सचिव सहदेव गोले उपस्थित थे.
शोकसभा की शुरुआत में सभी मान्यवरों के हाथों डॉ. अतुल आलसी की प्रतिमा को पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पण की गई. पश्चात मान्यवरों ने अपनी भावना व्यक्त की. डॉ. गोविंद कासट ने डॉ. अतुल आलसी परिवार के साथ रहनेवाले स्नेहसंबंध की जानकारी देकर एक विनम्र स्वभाव का व्यक्तिमत्व हमने खो दिया है, ऐसी भावना व्यक्त की. इस अवसर पर संस्था के पूर्व सचिव वसंत बुटके ने कहा, तपोवन संस्था में डॉ. अतुल आलसी ने चलाए हुए उपक्रम, अध्यक्ष के तौर पर काम करने की पद्धति में विनम्र तथा प्रसन्न भाव यह अनेक बातों को सिखाते है.
सुदर्शन गांग ने श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए बताया कि एक डॉक्टर के तौर पर डॉ. अतुल आलसी जैसे लोकप्रिय थे, वैसे ही अनेक सामाजिक कार्य उन्होंने किए हुए कार्य उल्लेखनीय है, ऐसी भावना व्यक्त की. डॉ. वृंदा मराठे ने डॉ. अतुल आलसी के व्यक्तिमत्व के विषय में बताया और साथ ही वे हंसमुख और प्रसन्न व्यक्तिमत्व के धनी होने की भावना व्यक्त की. आलसी परिवार की ओर से डॉ. अश्विन आलसी ने उनका कार्य भविष्य में मैं करता रहूंगा, ऐसा संकल्प इस अवसर पर व्यक्त किया. शोकसभा के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने एक अच्छा मित्र, भाई, कार्यकर्ता खो दिया है, ऐसी भावना व्यक्त की. सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. विद्याताई देसाई ने राष्ट्रवंदना प्रस्तुत की. शोकसभा का संचालन प्रा. डॉ. संजय रेड्डी ने किया.
* श्री अंबादेवी संस्थान व्दारा श्रद्धांजलि
स्थानीय श्री अंबादेवी संस्थान मंदिर के कार्यालय में 24 सितंबर को संस्थान के पूर्व सचिव तथा विश्वस्त स्व. डॉ. अतुल पा. आलसी को श्रद्धांजलि अर्पण की गई. बैठक में अध्यक्ष विद्याताई देशपांडे उपस्थित थी. साथ ही संस्थान के सचिव एड. दीपक श्रीमाली, विश्वस्त विलास मराठे, शैलेष पोद्दार, एड. राजेंद्र पांडे, अशोक खंडेलवाल, मीना पाठक, विजया गुढे, किशोर बेंद्रे, संस्था के व्यवस्थापक सूर्यकांत कोल्हे, कर्मचारी मुकूंद घडयाल पाटिल, लक्ष्मण व्यास, प्रवीण डांगे, मंगेश भगत, प्रदीप अंदुरकर, अंबादेवी अस्पताल के निरीक्षक बापट, डॉ. वासनकर, वैशाली देशमुख, अढाउ दीदी, सुरक्षा रक्षक व पुजारी कुमार लेंगे, योगेश जोशी तथा बडी संख्या में कर्मचारी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.