![amravati mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/02/hukka-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.15- पुलिस आयुक्त के नेतृत्व वाले विशेष दस्ते ने कल तपोवन परिसर के कसबा कैफे नामक अवैध हुक्का पार्लर पर छापा मारा. यहां से हुक्के के 5 पॉट, 25 पाईप, 11 चिलम और 7 नग एक किलो के हुक्का पॉकेट इस तरह कुल 18 हजार 730 रुपए का माल जब्त किया है. साथ ही इस कैफे के मालक गौरव खंडेलवाल(31) व काउंटरमैन कमलेश तायडे (30) को हिरासत में लिया है. मामले की जांच गाडगे नगर पुलिस कर रही है.