अमरावतीमहाराष्ट्र
तपोवन की माधुरी सावंत पुलिस विभाग में नियुक्त

अमरावती/दि.11-कक्षा पांचवी में अध्ययनरत रहते समय माता-पिता का साया खोने के बाद दाजीसाहेब पटवर्धन के विदर्भ महारोगी सेवा मंडल में पली-बढी माधुरी महादेवराव सावंत ने पुलिस विभाग में नौकरी प्राप्त की है. मुंबई पुलिस में भर्ती होने के बाद वह दाजीसाहेब के तपोवन में आने पर डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल की ओर से माधुरी सावंत का शॉल व पुस्तक देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर भारतीय अंधजन के प्रा. डॉ. संजय काले, पुष्पा काले, डॉ. गोविंद कासट, शाकीर नायक, योगेश चौधरी, विवेक सहस्त्रबुद्धे उपस्थित थे.