अमरावती/दि.15 – महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने सूचित किया है कि, अमरावती और बडनेरा शहर की जलापूर्ति 18 तथा 19 अप्रैल को पूरे दिन बंद रहेगी. कार्यकारी अभियंता ने बताया कि, गुरुत्ववाहिनी की 1600 मिमी व्यास की पाइप-लाइन चिचखेड मोड पर लीक हो गई है. लीकेज मरम्मत का काम किया जाना है. काम युद्धस्तर पर होगा. फिर भी 18-19 अप्रैल को जलापूर्ति बंद रह सकती है. अभियंता ने बताया कि, लीकेज ठीक होते ही जलापूर्ति पूर्ववत कर दी जाएगी. उन्होंने लोगों से पानी का नियोजन करने और सदुपयोग करने का भी आवाहन किया.
मजीप्रा ने महानगरपालिका से टैंकर और अन्य पर्यायी व्यवस्था करने कहा है. ऐन गर्मियों के दिन में जलापूर्ति खंडित होने से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पडेगा. उल्लेखनीय है कि, अमरावती-नेरपिंगलाई के बीच लगभग 35 किमी लंबी पाइप-लाइन जगह-जगह बारंबार खंडित होती है. इसलिए केंद्र की अमृत-2 योजना में इस पाइप-लाइन को बदलने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है. तब तक लोगों को यह दिक्कत झेलनी पडेगी.