
अमरावती/ दि.17- 42 डिग्री तापमान झेल रहे अमरावती और बडनेरा के नागरिकों हेतु चेतावनी से पर्ण समाचार है कि आगामी 22-23 अप्रैल को शहर की जलापूर्ति खंडित रहेगी. महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जलापूर्ति पाइप लाइन की माहुली गांव के पास लीकेज की मरम्मत का काम करना है. इसलिए दो दिनों के वास्ते जलापूर्ति खंडित की जा रही है.
कार्यकारी अभियंता ने बताया कि 1500 मिमी व्यास की विशाल पाइप लाइन की मरम्मत युध्दस्तर पर की जायेगी. अर्थात अनेक अफसर, अभियंता और दर्जनों श्रमिकों को काम में झोंककर लीकेज दुरूस्त होगा. लीकेज के ठीक होते ही अमरावती- बडनेरा की जलापूर्ति ूपूर्ववत कर देने की बात उन्होंने कही. मजीप्रा ने लोगों से जरूरत के पानी का संंग्रह करने एवं उसका उपयोग थोडा देख- समझकर, किफायत से करने का आवाहन किया है.
मजीप्रा ने जलापूर्ति बंद रहने के उक्त दोनों दिनों में महापालिका से टैंकर से अथवा पर्यायी व्यवस्था करने का भी अनुरोध आयुक्त से किया है. कर्मी के इन भीषण दिनों में जलापूर्ति बाधित होने से निश्चित ही शहरवासियों को 22-23 अप्रैल को परेशानी झेलनी पड सकती है.