ताराचंदजी अग्रवाल का निधन

परतवाडा/दि.22 – स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक कमलकिशोर सुभाषचंद्र व गोपाल अग्रवाल के पिताजी ताराचंदजी बंसीलाल अग्रवाल का आज सोमवार 22 जनवरी को निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा कल मंगलवार 23 जनवरी को सुबह 11 बजे अग्रवाल परिवार के सदर बाजार स्थित निवासस्थान से निकलेगी तथा उनके पार्थिव पर हिंदू मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किये जाएंगे.
मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति के धनी ताराचंदजी अग्रवाल के निधन की खबर मिलने से सदर बाजार सहित जुडवा शहर में शोक की लहर देखी जा रही है. वे अपने पश्चात पुत्र कमलकिशोर, सुभाषचंद्र व गोपाल अग्रवाल तथा पौत्र मुरारी, कैलास, प्रवीण, नितिन, सचिन, भावेश, सोमेश व उमेश अग्रवाल सहित भरापूरा परिवार शोकाकुल छोड गये है.