अमरावती

तरंगा कावड यात्रा 7 अगस्त को

कुरलपूर्णा की नदी से लाया जाएगा जल

महापुरुषों के स्मारक का जलाभिषेक कर नेहरु मैदान में समापन
पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू के हस्ते होगा शुभारंभ
तिरंगा माझा ग्रुप का उपक्रम, पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती-/ दि.5  देश की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं. हम आजादी का अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा कार्यक्रम मना रहे है. इसके कारण तिरंगा माझा ग्रुप की ओर से इस वर्ष भव्य तिरंगा कावड यात्रा 7 अगस्त की सुबह 7 बजे निकाली जाएगी. चांदूर बाजार तहसील के कुरलपूर्णा गांव की नदी से जल लेकर अमरावती शहर लौटेंगे. विभिन्न महापुरुषों के स्मारकों का जलाभिषेक कर नेहरु मैदान में इस यात्रा का समापन होगा. भव्य-दिव्य तिरंगा कावड यात्रा का उद्घाटन पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू के हस्ते किया जाएगा, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार वार्ता में ग्रुप के अध्यक्ष पूर्व सैनिक संदीप रोंघे ने दी.
पत्रकार परिषद में कार्याध्यक्ष नरेंद्र देशमुख, उपाध्यक्ष निलेश चौधरी, अजय श्रृंगारे, सचिव गोपाल भेंडे, कोषाध्यक्ष गगन पारेकर, संजय जाधव, अजय खरड, शैलेश जवंजाल, जितू गुजर, महेश तराल, शेषनाग गजभिये, निखिल देवघर, ऋषिल बघने, गौरव पडोले, विशाल पडोले समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि, तिरंगा कावडा यात्रा जल लेकर कठोरा बुजरुग मार्ग से प्रवीण पोटे शिक्षण संस्था के प्रवेश व्दार पर पहुंचेगी. दोपहर 12 बजे पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटील समेत अन्य लोग तिरंगा यात्रा का स्वागत करेंगे. आगे यह यात्रा कठोरा नाका, शेगांव चौक परिसर में पहुंचेगी. दोपहर 1.30 बजे विधायक सुलभा खोडके समेत परिसरवासी स्वागत करेंगे. गाडगे नगर के गाडगे बाबा मंदिर में बाबा के स्मारक का जलाभिषेक कर पंचवटी चौक में पूर्व कृषिमंत्री भाउसाहेब पंजाबराव देशमुख के स्मारक का जलाभिषेक, छत्रपति शिवाजी स्मारक और इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के स्मारक का जलाभिषेक के बाद शहीद स्मारक, भगतसिंग, राजगुरु का स्मारक, जयस्तंभ चौक स्थित महात्मा गांधी, चित्रा चौक के महात्मा फुले, सराफा बाजार प्रताप चौक वीरमहाराणा प्रताप, लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे, राष्ट्रमाता जिजाऊ समेत अन्य महापुरुषों के स्मारकों का जलाभिषेक किया जाएगा. शाम 5.30 बजे नेहरु मैदान में समापन होगा. इस देशभक्तिमय यात्रा का स्वागत कई शासकीय अधिकारियों के हस्ते भी होगा. इस तिरंगा कावड यात्रा में भारतमाता की झांकी और अन्य महापुरुषों की भव्य प्रतिमा, 100 युवक तिरंगा टी शर्ट पहनकर हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर शामिल होंगे. डीजे, ढोल बाजे पर देशभक्ति की समेत मशाल ज्योत के साथ देशभक्तिमय वातावरण निर्माण किया जाएगा. इास तिरंगा कावड यात्रा में सभी लोग भाग ले, घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराये, घरों पर लाईटिंग लगाकर दीपोत्सव साजरा करते हुए देश के प्रति अभिमान महसूस हो, ऐसा वातावरण तैयार करे, ऐसा आह्वान भी इस समय तिरंगा माझा ग्रुप व्दारा किया गया.

Back to top button