अमरावती

शहर की कुछ जर्जर इमारतों में अभी भी निवास कर रहे किराएदार

मनपा ने 45 खतरनाक इमारतों को दिया नोटिस

अमरावती/दि.13- तेजी से विस्तारित हो रहे शहर में आज भी कुछ पुराने बाडे, जर्जर इमारतें है. यह इमारतें खतरनाक बन गई है. लेकिन आज भी इन पुरानी इमारतों में किराएदार निवास कर रहे है. जर्जर इमारतें किसी भी समय ढहकर अनहोनी की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. परकोटा के अंदर पुराने अमरावती शहर में व राजापेठ जोन-2 में जर्जर इमारतों की संख्या अधिक है. शहर में 45 इमारतें खतरनाक स्थिति में होकर इन इमारतों के मालिकों को मनपा ने नोटीस थमाया है. इन दिनों बरसात शुरु है. ऐसे में जर्जर इमारतें ढहने की घटनाएं होती है. जिसे देखते हुए सावधानी के लिए शहर के सी-वन अर्थात जर्जर इमारतों की सूची तैयार की गई है. तथा उन्हें नोटीस दिया गया है. कुछ जर्जर इमारतों को ढहाने की कार्रवाई मनपा द्वारा की गई. कुछ इमारतों के मालिकों ने जर्जर इमारते ढहाई पहल की. तथा कुछ इमारतसंबंध में प्रकरण न्यायप्रविष्ट होने से मनपा के हाथ बंधे है. इसलिए वह इमारतें जस की तस स्थिति में है. इनमें से कुछ इमारतों में किराएदार रहते है. वर्तमान स्थिति में 25 खतरनाक इमारते राजापेठ मध्य जोन में है. उर्वरित 20 इमारते अंबागेट के अंदर और शहर के पुराने क्षेत्र में है. नोटिस देने के बाद भी यदि इमारतों ढहाया नहीं जा रहा हो तो यह काम मनपा करेगी और इसपर जो खर्च होगा, वह संपत्ति धारक से वसूल किया जाएगा, ऐसा पहले ही मनपा ने स्पष्ट किया है.

Related Articles

Back to top button