अमरावती

जिले में 1 लाख 4 हजार 17 घरकुल निर्माण का लक्ष्य

80 हजार 986 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त

 सक्षम नागरिक भी घरकुल की कतार में
अमरावती/ दि.3 – प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिले में इस साल 1 लाख 4 हजार 17 घरकुल निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए ऑनलाइन 80 हजार 986 आवेदन प्राप्त हुए है. इन आवेदनों में जिन लोगों के स्वतंत्र घर, दूकान, वाहन है ऐसे सक्षम नागरिक भी घरकुल की कतार में है ऐसे 11 हजार 790 आवेदनों का समावेश है. ग्रामीण विकास यंत्रणा मार्फत प्रधानमंत्री आवास योजना चलायी जा रही है.
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिले में 1 लाख 4 हजार 17 घरकुलों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें ऑनलाइन 80 हजार 986 आवेदन प्राप्त हुए थे. उन आवेदनों में जिनके खुद के घर है ,दूकान है, वाहन है, खेती है ऐसे 11 हजार 790 आवेदन प्राप्त हुए. ऐसे में इन आवेदनों में त्रुटि होने की वजह से आवेदन खारीज कर दिए गए अब पात्र लाभार्थियों का चयन निकष व्दारा किया जाएगा.

जिले में 1 लाख 4 हजार घरकुल निर्माण का लक्ष्य
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिले में 1 लाख 4 हजार 17 घरकुल निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें ऑनलाइन तौर पर 80 हजार 986 लाभार्थियोें ने आवेदन किए. उसमें से 69, 116 आवेदन मंजूर किए गए है. 51,696 घरकुल पूर्ण हो चुके है जिन लाभार्थियों के पास जगह नहीं है उन्हें जगह भी उपलब्ध करवायी जाएगी.
– अविशांत पांडा,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जि.प. अमरावती

घरकुल लाभार्थियों के लिए 22 निकष
घरकुल के लिए आवेदन करने वाला लाभार्थी बेघर या फिर उसका मकान कच्चा होना चाहिए. उसके पास दो कमरों से ज्यादा कमरे नहीं होना चाहिए, घर की दीवारें कच्ची होनी चाहिए, लाभार्थी के पास कोई भी वाहन नहीं होना चाहिए, उसके पास 50 हजार रुपए से अधिक किसान के्रडिट कार्ड भी नहीं होना चाहिए, उसके परिवार का सदस्य शासकीय नौकरी में भी नहीं होना चाहिए, लाभार्थी का उत्पन्न 10 हजार से अधिक नहीं होना चाहिए. इस तरह के 22 निकष लगाए गए है

Related Articles

Back to top button