अमरावती

प्राध्यापक सहकारियों की कठिनाई को हल करना यहीं लक्ष्य- प्रा. प्रदीप खेडकर

शिक्षण मंच के विभागीय कार्यालय का शुभारंभ

अमरावती/दि.2– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ शिक्षण मंच पिछले पांच वर्षों से पूरे विश्वविद्यालय परिसर में प्राचार्यों, अध्यापक के संस्था और छात्रों के लिए विभिन्न स्तर पर उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य कर रहा है. शिक्षण मंच के कार्य का दायरा बढ़ता गया और कई अध्यापक, प्राचार्यों और संस्थाध्यक्ष की ओर से मांग की गई कि शिक्षण मंच का एक कार्यालय स्थायी रुपसें संघटन की विविध गतिविधीयों के लिए आवश्यक है. इस हेतु संघटन का विशेष विभागीय कार्यालय का औपचारिक उध्दाटन सपन्न होनै जा रहा है. इस विभागीय कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर के करकमलों व्दारा होने वाला है.
यह भव्य उद्घाटन समारोह 3 जून 2022 को शाम 5:30 बजे संपन्न हो रहा है. ओल्ड बायपास रोड पर, नरसम्मा कॉलेज के पास, स्थित स्वतंत्र इमारत मे कार्यालय स्थापित किया गया है. उद्घाटन समारोह में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के पश्चिम क्षेत्र, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रमुख महासंघ शेखर चंद्रात्रे भी उपस्थित रहेंगे. महासंघके महाराष्ट्र प्रांत तथा संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ शिक्षण मंचके अध्यक्ष, मा. प्रा. प्रदिप खेडकर इनके प्रभावी नेतृत्व में शिक्षक संघटनांओ के इतिहासमे मील का पत्थर स्थापित होने जा रहा है. भविष्य में इस कार्यालय से अनेक महत्वपूर्ण उपक्रम सुरु होने जारहे है, प्रमुखतासे स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाते हुये विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई जा रही है.
प्रा. डॉ. सुनील आखरे, विभागीय महामंत्री, प्राचार्य डॉ. मीनल भोडे, अध्यक्ष, महिला प्रांत, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक संघ, प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर ठाकरे, अध्यक्ष, प्राचार्य विभागीय, प्राचार्य डॉ. राजेंद्र क्षीरसागर, प्राचार्य कार्यकारणी महामंत्री, डॉ. दिनेश खेडकर, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, डॉ. रेखा मगगीरवार, अध्यक्ष, विभागीय महिला कार्यकारणी और महामंत्री डॉ. दया पांडे के साथ-साथ अमरावती शहर, ग्रामीण अमरावती, अकोला, बुलढाणा, यवतमाल और वाशिम जिलों के अध्यक्षों महामंत्री के साथ-साथ महिला कार्यकारी अध्यक्षों और महामंत्री ने सभी अध्यापक, प्राचार्य, संस्था चालक एवं पदाधिकारी योंसे इस समारोह पर उपस्थिती के लिये अनुरोध किया हैं.

* शहर में शिक्षकों के लिए विशेष व्यवस्था
शिक्षण मंच का संभागीय कार्यालय शिक्षको के लिये आवश्यक जानकारी का स्रोत होना चाहिए. अमरावती शहर में विभिन्न कार्यों के लिये आने वाले प्रोफेसर भाई-बहनों को इस सुविधा का उपयोग करना चाहिए.
– प्रो. प्रदीप खेडकर

Related Articles

Back to top button