अमरावतीमहाराष्ट्र

तुअर की शासकीय खरीदी के लिए 2.97 लाख मेट्रीक टन का लक्ष्य

7550 रुपए प्रति क्विंटल दाम की घोषणा

* 22 फरवरी पंजीयन की डेडलाईन
अमरावती /दि. 6– सोयाबीन की शासकीय खरीदी के बाद अब तुअर की फसल की शासकीय खरीदी की शुरुआत जिले में कर दी गई है. तुअर की शासकीय खरीदी के लिए 2.97 लाख मेट्रीक टन का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 7550 रुपए प्रति क्विंटल गारंटी मूल्य की घोषणा की गई है. किसानों को अपनी तुअर की फसल की बिक्री के लिए 22 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीयन करवाने का आवाहन किया गया है.
खरीदी केंद्र द्वारा साल 2024-25 वित्तिय वर्ष के लिए तुअर की फसल को 7550 रुपए प्रति क्विंटल दाम देने की घोषणा की गई है. इस सीजन में तुअर की फसल बाजार में आने से औसतन 7125 रुपए के दाम मिल रहे है. प्रति क्विंटल नुकसान होने की वजह से तुअर की शासकीय खरीदी सोयाबीन खरीदी की तर्ज पर किए जाने की मांग किसानों द्वारा की गई थी. उसी के अनुसार पणन विभाग ने केंद्र से शासकीय तुअर खरीदी की अनुमति ली और केंद्र द्वारा तुअर की फसल की शासकीय स्तर पर खरीदी को मंजूरी दी गई और 2.97 लाख मेट्रीक टन खरीदी का लक्ष्य दिया गया.

Back to top button