* महात्मा फुले अर्बन बैंक के अध्यक्ष दिलीप लोखंडे का कहना
* रजत जयंती समारोह उत्साह से
अमरावती/ दि. 8- महात्मा फुले अर्बन को- ऑप. बैंक के अध्यक्ष दिलीप लोखंडे ने अगले दो वर्षो में बैंक के सभी सभासद, संचालक, खातेधारक को विश्वास में लेकर, कामकाज में पूरी पारदर्शिता और समन्वय से आगे बढाने का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बैंक का लेन देन 1 हजार करोड तक पहुंचाने का लक्ष्य हैं. छोटे ग्राहकों को जोडना, क्यूआर कोड का प्रचार प्रसार भी उन्होंने आवश्यक बताया.
वे आज दोपहर अभियंता भवन में बैंक के रजत जयंती वर्ष समारोह की अध्यक्षता कर रहे थेे. सहकारिता आयुक्त अनिल कवडे प्रमुख अतिथि थे. उसी प्रकार जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार, पूर्व सहसंचालक वस्त्रोद्योग श्रीधरराव गोरडे, अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा प्रमुखता से उपस्थित थे.
दिलीप लोखंडे ने कहा कि बैंक की प्रगति में कर्मचारी, सभासद प्रमाणिक होना आवश्यक है. उसी प्रकार कोई भी कार्य करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति का मन अच्छा होना चाहिए. रजत जयंती वर्ष मनाना यानी क्या, सभी संचालक व कर्मचारियों को नये संकल्प कर सभासदो को अधिकाधिक लाभ देना है. श्रीधर गोरडे ने कहा कि संतोें के कहे अनुसार बैंक का कामकाज चलने पर बैंक प्रगति करती है. सभी के कल्याण में मेरा कल्याण है, यह जानकार कार्य करना जरूरी है. समारोह में उपाध्यक्ष प्र्रमोद कोरडे, संचालक सर्वश्री राजेंद्र आंडे, डॉ. अशोक लांडे, मनोज भेेले, वामनराव वासनकर, रमेश मडघे, संजय कुरलकर, डॉ. सुधाकर डेहनकर, पुरूषोत्तम अलोने, प्रा. हेमंत बेलोकार, सुदेश भेले, दीपक लोखंडे, श्रीकांत अपाले, यशवंत गोंंडेकर, राजश्री जठाले, नीलिमा अडोकार, विठठलराव बकाले, एड. आशीष लांडे, अरूण चामलवार, वसंतराव धोबे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय सिनकर, मुख्य शाखा प्रबंधक जीतेंद्र भेले आदि सहित बडी संख्या में बैंक के खातेधारक उपस्थित थे.
* सुलभ हो ग्राहक सेवा
सहकारिता आयुक्त अनिल कवडे ने कहा कि संचालकों के गलत बात, प्रस्तावों का विरोध और अच्छी सलाह का समर्थन बैंक को तरक्की की राह पर ले जाता है. उसी प्रकार ग्राहकों को सुलभ सेवा मिलनी चाहिए. उनका समाधान होना चाहिए. इसके लिए बैंक के प्रत्येक कर्मी को प्रयत्नशील रहना चाहिए.