खरीफ में 1600 और रबी में 500 करोड कर्ज वितरण का लक्ष्य
जिले में 2100 करोड का नियोजन
* ढाई लाख से अधिक किसान पात्र
अमरावती/दि.4– कृषि विभाग द्वारा जिले में खरीफ एवं रबी सीजन का नियोजन किया गया है. उधर, किसान खरीफ के लिए तैयार है. वहीं कृषि कार्य शुरू हो चुका है. प्रशासन ने इसके लिए किसानों को कर्ज वितरण करने की भी योजना बनाई है. दोनों सीजन में 2 लाख 77 हजार 100 किसान कर्ज के लिए पात्र हैं. इन किसानों को 2100 करोड का फसल कर्ज वितरण का लक्ष्य 11 राष्ट्रीयकृत, 7 वाणिज्यिक और 2 जिला बैंकों को दिया गया है.
जिले में हर साल लीड बैंक से कृषि कर्ज वितरण का नियोजन किया जाता है. इसके लिए जिले के 20 बैंकों को ऋण वितरण का लक्ष्य दिया जाता है. लीड बैंक की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए खरीफ एवं रबी दोनों सीजन के लिए नियोजन किया गया है. खरीफ के लिए 1600 करोड के फसल कर्ज वितरण का नियोजन किया है. इसमें 2 लाख 23 हजार 40 किसान कर्ज के पात्र हैं. रबी के लिए 74760 किसानों को 500 करोड का कर्ज वितरित किया जाना है. इन दोनों सीजन के लिए 2100 करोड नियोजन किया है. और जिले के 2 लाख 77 हजार 100 किसान इसके पात्र है. इस खरीफ के लिए 11 राष्ट्रीयकृत बैंकों को 830 करोड कर्ज वितरण का लक्ष्य दिया गया था. इन बैंकों को 1 लाख 2 हजार 50 किसानों को कर्ज बांटना है.
तथा सात व्यावसायिक बैंकों को 7790 किसानों के लिए 129 करोड का कर्ज बांटने का लक्ष्य है. विदर्भ ग्रामीण बैंक को 21 करोड और जिला मध्यावर्ती बैंक को सर्वाधिक 90 हजार किसानों को 620 करोड कर्ज वितरण का लक्ष्य दिया है. 1 अक्टूबर से रबी के कर्ज वितरण की शुरुआत होगी.
* जिला बैंक का लक्ष्य सबसे ज्यादा
जिला मध्यवर्ति बैंक को खरीफ में 90 हजार किसानों को 620 करोड का वितरण करना है. रबी में 35 हजार किसानों को 80 करोड का कर्ज वितरण करना है. ऐसा कुल 1 लाख 25 हजार किसानों को सबसे ज्यादा 700 करोड के कर्ज वितरण का लक्ष्य जिला मध्यवर्ति बैंक को दिया गया है.
* बैंक निहाय कर्ज वितरण का लक्ष्य
बैंक किसान कर्ज
11 राष्ट्रीयकृत 1,36,600 1189 करोड
7 वाणिज्य 11,500 183 करोड
विदर्भ ग्रामीण जिला 4,000 28 करोड
जिला मध्यवर्ती 1,25,000 700 करोड