अमरावती/दि.24- कडी स्पर्धा का दौर है. प्रत्येक क्षेत्र में अपना समयबद्ध लक्ष्य लेकर काम करना पडता है. अब चोरी चकारी का क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा. यह बात फ्रेजरपुरा पुलिस व्दारा दबोचे गए चोरी के दो आरोपियों विनोद बडे और आनंद पवार के बयानों से उजागर हुई है. दोनों ने कबूल कर लिया कि वे बहुत दिनों से चोरी चकारी में है. इतना ही नहीं तो हर माह कम से कम 30-35 हजार की कमाई का लक्ष्य लेकर ‘चेारी की घटनाओं को अंजाम देते थे’. पुलिस ने आरोपियों से व्यंकटेश कॉलोनी में हुई घर निर्माण सामग्री की चोरी का माल बरामद करने का दावा किया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कस्टडी रिमांड लिए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, आरोपियों से सलाखें, पाने, कटर, तार, कटला आदि 39 हजार का माल बदामद हुआ है.
यह कार्रवाई निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के मार्गदर्शन में योगेश श्रीवास, विनोद इंगोले, हरीश बुंदिले, हरीश चौधरी, श्रीकांत खडसे, धनराज ठाकुर के दल ने की.