अमरावती/दि.29– वित्त वर्ष समाप्ति में मात्र दो दिन बचे हैं. ऐसे में बिजली कंपनी महावितरण ने मास ड्राइव का नियोजन कर बकाया बिल वसूली का अभियान छेड रखा है. दो दिनों में 10 करोड 64 लाख की वसूली का लक्ष्य रखा गया है. इसलिए छुट्टी के दिन भी बिल भुगतान केंद्र शुरू रहेंगे.
महावितरण के मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में बिजली बिल वसूली अभियान शुरू है. अमरावती जिले से 4 करोड 5 लाख तथा यवतमाल जिले से 6 करोड 10 लाख रूपए वसूल करने बकायदार ग्राहकों की सूची दी गई है. सहयोग न करनेवाले लोगों का बिजली कनेक्शन कब किया जा रहा है. महावितरण ने ऐन गर्मियों में बिजली आपूर्ति खंडित होने की कार्रवाई से बचने बिल के भुगतान कर सहकार्यता आवाहन किया है.