अमरावतीमहाराष्ट्र

पश्चिम विदर्भ में दस हजार क्विंटल का लक्ष्य

मूंगफली बीज पर अनुदान

* एक एकड की मर्यादा
अमरावती/दि.08– ग्राम बीजोत्पादन योजना के तहत किसानों को मूंगफली बीज अनुदान पर दिए जा रहे हैं. इसके लिए एक एकड की मर्यादा रखी गई है. पश्चिम विदर्भ में 10200 क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें अकोला में 5200 क्विंटल बीज अनुदान पर दिए जाएंगे. यह योजना प्रदेश के 25 जिलों में रहेगी. कृषि विभाग ने बताया कि अमरावती संभाग के पांचों जिलों के अलावा लातूर और नागपुर विभाग में भी अनुदान योजना का लाभ किसान ले सकते हैं.

* एक एकड में 40 किलो
परमीटधारक किसानों को मूंगफली टीएजी-24 यह बीज 20-20 किलो के पैकिंग मूें मिलेगा. एक एकड में 40 किलो बीज उपयोगी रहता है. फसल आने के बाद किसानों को बीज भी मिल जाएगा, जो अगले तीन सीजन उन्हें उपयोगी रहेगा. इसके बाद बीज बदलने पडेंगे.

* अकोला में 5200 क्विंटल
बीज अनुदान के लिए अकोला में सर्वाधिक 5200 क्विंटल का लक्ष्य दिया गया है. अमरावती में 1 हजार, वाशिम में 1100, बुलढाणा में 1400 और यवतमाल में 1500 क्विंटल बीज पर अनुदान उपलब्ध है.

Back to top button