एक माह में 65 करोड के राजस्व वसूली का लक्ष्य
राजस्व की उद्दीष्टपूर्ति के लिए चल रही दौडभाग

* अब तक तिजोरी में 62.08 करोड रुपए जमा
अमरावती/दि.1– विगत 11 माह के दौरान राजस्व विभाग ने करीब 62 करोड 8 लाख रुपए की राजस्व वसूली करते हुए इस रकम को सरकार की तिजोरी में जमा कराया है. वहीं अब भी 65 करोड रुपयों की राजस्व वसूल की जानी है. ऐसे में अपने लक्ष्य को पूरा करने हेतु राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों की इस समय अच्छी-खासी दौडभाग चल रही है.
बता दें कि, राज्य सरकार ने राजस्व विभाग को सन 2024-25 के आर्थिक वर्ष हेतु भू-राजस्व के जरिए 41 करोड 46 लाख 82 हजार रुपए व गौण खनिज के जरिए 100 करोड रुपए का राजस्व जमा करने का लक्ष्य दिया है. गत वर्ष अप्रैल व मई माह में लोकसभा तथा नवंबर माह में विधानसभा के चुनाव की पूर्वतैयारी, मतदान व मतगणना जैसे कामों के लिए राजस्व विभाग की पूरी व्यवस्था काम लगी हुई थी. ऐसे में दोनों चुनाव के समय करीब तीन-तीन माह चुनाव संबंधि कामकाज में बित गए और राजस्व वसूली की ओर काफी हद तक अनदेखी हुई. हालाकि इसके बावजूद 1 अप्रैल 2024 से 24 फरवरी 2025 के दौरान करीब 11 माह में भू-राजस्व के जरिए 18 करोड 10 लाख 49 हजार तथा गौण खनिज के जरिए 40 करोड 98 लाख 39 हजार रुपयों के राजस्व की वसूली हुई है. जो तय लक्ष्य की तुलना में 50 फीसद के आसपास है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय रेती घाटों की नीलामी नहीं हुई है. जिसके चलते राजस्व वसूली का काम भी काफी हद तक सुस्त है. ऐसे में अब राजस्व विभाग अपने टारगेट को पूरा करने के लिए बडी तेजी के साथ सक्रिय हुआ है. जिसके तहत कोतवाल, पटवारी, तहसीलदार व उपविभागीय अधिकारी स्तर पर तमाम आवश्यक नियोजन किए जा रहे है.
* आंकडेवारी पर एक नजर
विभाग लक्ष्य वसूली
भू-राजस्व 41 करोड 46 लाख 82 हजार रुपए 18 करोड 10 लाख 49 हजार रुपए
गौण खनिज 100 करोड रुपए 40 करोड 98 लाख 39 हजार रुपए
* गौण खनिज राजस्व वसूली का तहसीलनिहाय प्रतिशत
अमरावती 10.40
भातकुली 11.06
तिवसा 9.29
चांदुर रेलवे 12.00
धामणगांव रेलवे 12.69
नांदगांव खंडे. 19.71
मोर्शी 31.20
वरुड 14.07
अचलपुर 16.23
चांदुर बाजार 12.43
दर्यापुर 10.04
अंजनगांव सुर्जी 45.44
धारणी 6.55
चिखलदरा 55.73