15 दिनों में 54 करोड के राजस्व वसूली का लक्ष्य
140 करोड के टार्गेट पर केवल 86 करोड की हुई है वसूली
* राजस्व विभाग में वसूली के लिए चल रही जबर्दस्त भागमभाग
अमरावती/दि.15– जिले में प्रतिवर्ष संकिर्ण, जमीन व गौण खनिज की वसूली हेतु लक्ष्य दिया जाता है. जिसके तहत जारी आर्थिक वर्ष में अमरावती जिले को 140 करोड 75 लाख रुपए की राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें से इस समय तक जिला राजस्व प्रशासन द्वारा 86 करोड 62 लाख 69 हजार रुपए की वसूली की जा सकी है, जो तय लक्ष्य की तुलना में 61 फीसद है. वहीं अब आगामी 15 दिनों में लक्ष्य पूर्ति हेतु 54 करोड 13 लाख रुपए की वसूली को पूरा करने की चुनौती स्वास्थ्य विभाग के सामने है.
ज्ञात रहे कि, जमीन एवं गौण खनिज के जरिए बडे पैमाने पर राजस्व प्राप्ति होती है. जिसके चलते सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जिला निहाय राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया जाता है. विगत कुछ वर्षों से अमरावती जिले ने राजस्व वसूली के मामले मेें शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया है. इस बार सन 2023-24 के आर्थिक वर्ष में भूमि राजस्व हेतु 29 करोड 64 लाख रुपए का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें से 15 जनवरी तक 9 करोड 7 लाख 3 हजार रुपए की वसूली की जा चुकी थी. वहीं संकिर्ण में 20 करोड 85 लाख रुपयों का लक्ष्य रहते समय 8 करोड 96 लाख रुपए वसूल किये थे. इस तरह से इन दोनों लेखाशीर्ष के तहत 40 करोड 50 लाख रुपए का लक्ष्य रहने पर 15 जनवरी तक 18 करोड 3 लाख 37 हजार रुपए की वसूली हो पायी. वहीं एक माह के दौरान इसमें वृद्धि होकर 37 करोड 44 लाख रुपए तक वसूली का आंकडा जा पहुंचा. इसके अलावा गौण खनिज हेतु 100 करोड का राजस्व रहने पर 15 जनवरी तक 34 करोड 91 लाख रुपए वसूल किये गये और अगले एक माह के दौरान यह वसूली 49 करोड 18 लाख रुपयों पर जा पहुंची. ऐसे में इस विभाग में सर्वाधिक 50 करोड रुपयों की वसूली शेष है.
इन तीनों लेखाशीर्ष के तहत 140 करोड 75 लाख रुपए का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें से अब तक 86 करोड 62 लाख 79 हजार रुपए वसूल किये जा चुके है. साथ ही अब तक 54 करोड 13 लाख रुपयों की वसूली होना बाकी है. जिसे पूरा करने के लिए राजस्व विभाग के पास अब केवल 15 दिनों का ही समय शेष है. ऐसे में मार्च एन्डिंग से पहले इस बकाया वसूली को पूरा करने के लिए राजस्व विभाग में अच्छी खासी भागमभाग वाली स्थिति देखी जा रही है.