अमरावती

ट्रक की टक्कर में टाकरखेडा संभू के व्यक्ति की मौत

वलगांव से वायगांव मार्ग की घटना

टाकरखेडा संभू/दि.10 तेज रफ्तार से दौड रहे ट्रक की चपेट में आने से टाकरखेडा संभू ग्राम के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु होने की घटना गुरुवार की शाम 6.30 बजे के दौरान वलगांव से वायगांव के बीच कोंडे पेट्रोल पंप के पास घटित हुई. मृतक व्यक्ति का नाम विनोद आजनकर हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक विनोद आजनकर यह अमरावती किसी काम से गए थे. वहां से अपने गांव टाकरखेडा संभू वापस लौटते समय वलगांव से वायगांव के बीच कोंडे पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से दौड रहे ट्रक चालक ने गाडी लापरवाही से चलाते हुए विनोद आजनकर की दोपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में आजनकर गंभीर रुप से घायल हो गए और उन्हें अमरावती के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. उनके पीछे पत्नी एक बेटा और एक बेटी का भरापूरा परिवार हैं.

Back to top button