अमरावतीमुख्य समाचार

तस्मै श्री गुरवे नम:

पादुका पूजन, दर्शन समारोह, शोभायात्रा व विविध कार्यक्रम

* श्री गुुरु चरण में नतमस्तक हुए भक्त
अमरावती /दि.13– आज श्री गुरुपूर्णिमा उत्सव पर्व पर सभी श्री गुरु चरण में नतमस्तक हुए. शहर में सभी गुरु स्थलों पर सुबह से ही भक्तों की कतार देखी गई. गुरु पादुका पूजन, दर्शन समारोह, शोभायात्रा, महाप्रसाद, सुंदरकांड, व्यासपूजा, रुद्राभिषेक ऐसे विविध कार्यक्रमों से गुरुपूर्णिमा का पर्व मनाया गया.

विश्व जागृति मिशन द्बारा गुरु पादुका दर्शन कार्यक्रम
* सत्संग भवन खंडेलवाल नगर में आयोजन
सद्गुरु के बिना ज्ञान नहीं व ज्ञान के बिना मोक्ष नहीं, यह संदेश प्रसारित कर विश्व जागृति मिशन द्बारा श्री गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया गया. आचार्य श्री सुधांशु महाराज संचालित विश्व जागृति मिशन दिल्ली अंतर्गत अमरावती मंडल द्बारा सत्संग भवन, खंडेलवाल नगर, अकोली में गुरु पादुका दर्शन समारोह का आयोजन किया गया था. सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलन, गुरु पादुका का पूजन, पूजा प्रस्तावना से गुरुपूर्णिमा उत्सव की शुरुआत की गई. गुरु भक्तों द्बारा भजन, धुन व प्रार्थना कर श्री गुुरु चरणों में शीष नवाया. राहुल मुरलीधर घेवड परिवार द्बारा महाप्रसाद समारोह का आयोजन किया गया. विश्व जागृति मिशन अमरावती मंडल के नंदलाल खत्री, भरत खासबागे, जुगलकिशोर गट्टाणी, किशोर खंडेलवाल, नितीन सेठ, मनीष पाचकवडे, मनोहर दिक्षित, बाबा राउत, विनायक फिसके, डॉ. अरुण लोहकपुरे, अशोक येवले, वैभव ढवले, मोहन भारसाकले, अरुण कालबांडे, मन्नालाल संकेलेचा, नरेंद्र निंभोरकर, हरिष प्रयाल, अरुण अवघड, डॉ. वसंत जोशी, लक्ष्मण ढवले, बबन चव्हाण, सुर्यभान कावनपुरे, विजय भगेरिया, मनोहर डगवार, हरिदास खडेकार, मनीष रामावत समेत असंख्य भक्तों ने श्री गुरुपूर्णिमा उत्सव में सहभागी होकर गुरु को वंदन किया.


सितारामदास बाबा मंदिर में श्रृंगार आरती व महाप्रसाद
* भव्य संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन
गुरुकृपा सत्संग समिति की ओर से गुरुपूर्णिमा पर्व पर स्थानीय धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में संत श्री सितारामदास बाबा की शिष्या में सु.श्री. अलकाश्रीजी के संगीतमय सुंदरकांड समारोह का आयोजन किया गया. आज सुबह 11 बजे संत श्री सितारामदास बाबा की श्रृंगार आरती से गुरुपूर्णिमा उत्सव की शुरुआत हुई. गुरुपूर्णिमा के पर्व पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी माहेश्वरी पंचायत के विशेष सहयोग से आयोजित श्री गुरुपूर्णिमा उत्सव अंतर्गत विविध कार्यक्रम व महाप्रसाद समारोह का आयोजन किया गया. सैकडों भक्तों ने इस गुरुपूर्णिमा उत्सव में शिरकत की. गुरुकृपा सत्संग मंडल की अध्यक्षा सरला सिकची, सचिव संगीता टवानी, जीजी ठाकुर, मिना अग्रवाल, राजकुमार टवानी, संजय शाह, उमेश टावरी, कैलास साहू, अशोक जाजू, कमल सोनी, राधेश्याम राठी, ओमप्रकाश चांडक, सत्यप्रकाश गुप्ता, घनश्याम मालानी, जय जोशी, बाबासाहेब राउत, पंकज मुंधडा, पूजा राठी, सुरेखा राठी के विशेष प्रयास से इस उत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में देवेश लाहोटी सुदर्शन काकाणी, अमृत टोम्पे, शरद टावरी, विष्णुप्रकाश भंडारी, श्यामसुंदर जोशी, संजय जुनी, भगवानदास जाजू, मनोज राठी, बिहारीलाल बूब, सत्यप्रकाश गुप्ता, संजीव शहा, घनश्याम मालानी, अशोक जाजू, उमेश टावरी, संजय टावरी, राजकुमार टवानी, कैलाश साहू, रामेश्वर गग्गड, महेश्वरी पंचायत समिति के सरपंच प्रा. जगदिश कलंत्री, सचिव नंदकिशोर राठी, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, संजय राठी, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा रानी करवा, सचिव पूजा तापडिया, कोषाध्यक्ष कृष्णा राठी, राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री, पद्मा छांगानी, सुरेखा राठी, ज्योति भुतडा, माधुरी लोखंडे, पूजा तापडिया, किरण मुुंधडा, किरण जाजू, रजनी राठी, दुर्गा अग्रवाल, अनिता भंडारी, आरती चितलांगे, सिमा गुप्ता, शुभांगी अलकरी, सुशिला चांडक, किरण चांडक, गिता सोलंकी, दुर्गा वर्मा, कल्पना वर्मा, शोभा शर्मा, ज्योति शर्मा, राधा झंवर, विद्या झंवर, हेमा झंवर, कावेरी खंडेलवाल, गिता लाहोटी, मंगला सोनी, राजकन्या टोम्पे, सोनाली टोम्पे, शोभा राठी, उषा राठी, माधवी करवा, पूजा राठी, माहेश्वरी महिला मंडल की जिलाध्यक्षा रेणु केला समेत बडी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button