
अमरावती/दि.21– टाटा एआईजी जनरल इंशुरंस कंपनी द्वारा देशव्यापी अभियान अंतर्गत शहर में भी रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. 21 युवाओं ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. पीडीएमएमसी की रक्तपेढी की टीम ने रक्त संकलन किया.
इस समय कंपनी के शाखा प्रबंधक विक्रांत जोशी, टीम मेंबर आशीष पारधी, निखिल दातीर, सौरभ ढवली, श्रीराम गडवार, कार्तिक भोकरे, महेंद्र ढोके, अमित वर्मा आदि ने सहयोग किया. रक्तदान समिति अमरावती के महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, सुनील अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, उमेश पाटणकर, मोहन लढ्ढा, नरेंद्र चूडासामा, श्याम शर्मा रक्तदान, ब्लड बैंक के डॉ. चैताली अहेरवार, वंदना चौधरी, हारिस खान, नीलेश चौखंडे, प्रतीक नेवारे, सतीश गाडे आदि की उपस्थिति व योगदान रहा.