टाटा मैजिक और कार में भिडंत, वाहनों का भारी नुकसान
गाडगे नगर थाने में दोनों चालकों ने दर्ज की शिकायत
* नवसारी मार्ग पर राजपूत ढाबा चौक की घटना
अमरावती/दि.25– टाटा इंडिगो कार और टाटा मैजिक के बीच हुई जोरदार भिडंत में दोनों वाहनों का भारी नुकसान हुआ. दुर्घटना के बाद दोनों चालकों ने एक-दूसरे के खिलाफ गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना नवसारी रोड पर राजपूत ढाबा के पास घटी.
जानकारी के मुताबिक पहली शिकायत में परतवाडा के वनश्री कालोनी निवासी तेजस अशोकराव वाकोडे (24) ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वह प्रकाश सालकर के यहां ड्राइवर के रूप में काम करता है. वह मालिक के साथ टाटा इंडिगो कार क्रमांक एमएच-26/बी-6526 द्वारा अमरावती रेलवे स्टेशन से परतवाड़ा के लिये रवाना हुये. इस बीच राजपूत ढाबा चौक पर टाटा मैजिक वाहन क्रमांक एमएच-27/डीए-7996 के चालक ने तेज गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर उनके वाहन को टक्कर मारी. जिसके कारण चालक को मामूली चोट लगी, परंतु उसके मालिक घायल हो गये. शेगांव रोड निवासी जिप कर्मचारी जगदीश रामराव वानखडे (42) ने दी शिकायत में बताया कि, वे टाटा मैजिक कार क्रमांक एमएच-27/बीए-7996 से नांदगांव के गोल्डन फाइबर कंपनी के मजदूर लेकर रिंग रोड से लालखड़ी की ओर जा रहा था. नवसारी की ओर से आ रही इंडिगो कार ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मारी. इसकी वजह से उनके सिर, बाएं पैर व सीने में चोट लगी. इतना ही नहीं, वाहन में बैठी 5 महिला कर्मचारियों को भी चोट लगी. इसमें वाहन का भी नुकसान हुआ है. इस शिकायत पर दोनों ही वाहन चालकों के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.