फिल्मी स्टाईल में पीछा कर पकडा टाटा एस चोर
एमआईडीसी स्थित वेदांश एग्रो फ्रुट प्रोडक्ट कंपनी से चुराकर भागा था
* मुर्तिजापुर का आरोपी पुलिस रिकॉर्डधारी है
* राजापेठ पुलिस की जोरदार कार्रवाई
अमरावती/ दि.21 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के एमआईडीसी स्थित वेदांत एग्रो फ्रुट प्रोडक्ट कंपनी से रात के समय आटा एस वाहन चोरी हो गया था. शिकायतकर्ता पंकज दुबे ने जैसे ही शिकायत दी, पुलिस ने तत्काल वायरलेस पर संदेश छोडकर पीछा शुरु किया. राजापेठ की डीबी स्क्वाड ने बडे ही चालाकी से बडनेरा से छोटी धनजगांव तक पीछा कर वाहन रोका और आरोपी को धरदबोचा. मुर्तिजापुर का रहने वाला आरोपी प्रज्वल उर्फ बंटी बनसोड रिकॉर्डधारी आरोपी होने की बात पुलिस की तहकीकात में सामने आयी है. आरोपी से और कई चोरी के अपराधों का पर्दाफाश होने की उम्मीद राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे ने व्यक्त की है.
प्रज्वल उर्फ बंटी गणेश बनसोड (22, भिमनगर गली नं.2, मुर्तिजापुर, जिला अकोला) यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात चोर का नाम है. पंकज रामलखन दुबे (43, धनवंतरी नगर, अमरावती) ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उनकी फैक्ट्ररी में काम करने वाले लडके ने 20 अक्तूबर की रात टाटा एस वाहन क्रमांक एमएच 27/एक्स- 7336 को एमआईडीसी स्थित एमआईडीसी स्थित वेदांत एग्रो फ्रुट प्रोडक्ट कंपनी के प्रांगण में खडी कर घर चला गया. दूसरे दिन 21 अक्तूबर की रात 3 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति वह वाहन चुराकर भाग गया. इसके बाद आसपास वाहन की खोज की परंतु दिखाई नहीं दिया. इसपर राजापेठ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 379 के तहत अपराध दर्ज किया.
शिकायतकर्ता पंकज दुबे राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत देने आये, उसी समय तत्काल ड्युटी पर तैनात कर्मचारियों को वायरलेस संदेश किया. प्रो. पुलिस उपनिरीक्षक सागर ठाकरे व डीबी स्क्वाड तत्काल रवाना हुए. पुलिस ने बडनेरा से छोटी धनज गांव तक वाहन का पीछा कर वाहन रोका. आरोपी प्रज्वल उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर कडी पूछताछ की तब उसने वाहन चुराने का अपराध कबुल कर लिया. पुलिस ने 2 लाख रुपए कीमत का वाहन, 15 हजार रुपए कीमत का मोबाइल ऐसे 2 लाख 15 हजार रुपए का माल बरामद किया. गिरफ्तार किये गए आरोपी मुर्तिजापुर थाने में रिकॉर्डधारी आरोपी है. अमरावती पुलिस आयुक्तलय के अन्य पुलिस थाना क्षेत्रों में भी इसके व्दारा चोरी किये जाने की संभावना होने के कारण पुलिस कडी पूछताछ कर रही हेै. यह कार्रवाई पुलिस आयुुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे, प्रो. पुलिस उपनिरीक्षक सागर ठाकरे, हेडकाँस्टेबल सागर सरदार, छोटेलाल यादव, काँस्टेबल निलेश गुल्हाने, दिनेश भिसे, विकास गुलधे, नरेश मोहरील, अमित ढोले, चालक मोहसीन के दल ने की.