टाटा एस वाहन चुराकर भाग रहा चोर धरा गया
फे्रजरपुरा के चैतन्य कॉलोनी से किया था चोरी
अमरावती/ दि.4– फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चैतन्य कॉलोनी में संजय जोध नामक व्यक्ति के 2 लाख रुपए कीमत के टाटाएस वाहन को एक चोर चुराकर भाग गया. इसकी सूचना मिलते ही फे्रजरपुरा पुलिस ने यशोदानगर चौक पर नाकाबंदी कर वाहन चोर उत्तम नगर निवासी रोशन वानखेडे को धर दबोचा. पुलिस आरोपी से कडी पूछताछ कर रही है.
रोशन पामाजी वानखेडे (उत्तम नगर) यह गिरफ्तार किये गए वाहन चोर का नाम है. शिकायतकर्ता संजय गणेशराव जोध (45, राधास्वामी ले-आउट, महादेवखोरी) ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उन्होंने डेढ वर्ष पूर्व टाटाएस वाहन क्रमांक एमएच 04/एफपी-3383 लातूर से खरीदकर लायी थी. उनकी पत्नी चैतन्य कॉलोनी में टेलरिंग का काम करती है. उनकी शारदा लेडिज टेलर नाम की दुकान है. वे रोजाना उनकी पत्नी के दुकान के सामने शाम के वक्त वाहन खडा कर दिया करते थे. इसी तरह कल भी वाहन खडा किया, परंतु रात के समय दुकान के पास बगीचे के समीप रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि, उनका वाहन उस स्थान पर नहीं है. तब उन्होंने तत्काल फे्रजरपुरा पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही हरकत में आयी पुलिस ने यशोदानगर चौक पर नाकाबंदी की. यहां से वाहन चुराकर भाग रहे रोशन वानखेडे को रोककर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने चोरी किया टाटाएस वाहन कुछ ही देर में बरामद करने में सफलता हासिल की. यह कार्रवाई डीबी पथक के सुनील सोलंके, महेंद्र वलके, बचन पंडित की टीम में पुलिस निरीक्षक अनिल कुरलकर, अपराध शाखा के निरीक्षक नितीन मगर के मार्गदर्शन में की. पुलिस को उम्मीद है कि, इस चोर से अन्य वाहन चोरियों की घटनाओं का भी पर्दाफाश होगा.