अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गर्ल्स हाईस्कूल चौक पर तौबा ट्रैफिक जाम

अमरावती/दि.3 – स्थानीय कैम्प परिसर स्थित गर्ल्स हाईस्कूल चौक पर आज सुबह जबर्दस्त ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बनी, जो काफी देर तक बनी रही और इस दौरान गर्ल्स हाईस्कूल चौक से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा. विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, गर्ल्स हाईस्कूल चौक पर एक घंटे से अधिक समय तक भारी भरकम ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बनी रहने के बावजूद यहां पर यातायात को सुचारु करने हेतु ट्रैफिक पुलिस सिपाहियों का दूर-दूर तक कोई अता-पता नहीं था. जिसकी वजह से स्थिति और भी अधिक बिगडी हुई दिखाई दे रही थी. चूंकि हर कोई जल्द से जल्द आगे निकलना चाह रहा था. जिसके चलते पूरा परिसर वाहनों के हॉर्न की कानफाडू आवाज से गुंजायमान हो रहा था. जिससे और भी अधिक सिरदर्द वाली स्थिति बनी हुई थी. खास बात यह रही कि, इसी दौरान गर्ल्स हाईस्कूल चौक से एक शोभायात्रा भी गुजरी. जिसमें शामिल स्वयंसेवकों ने काफी हद तक यातायात को सुचारु व व्यवस्थित रखने का प्रयास किया. लेकिन शोभायात्रा के गुजरते ही स्थिति फिर पहले की तरह अव्यवस्थित और गैर अनुशासित हो गई. (फोटो – शुभम अग्रवाल).

Back to top button