हनुमान चालीसा का दुरुपयोग करने वालों को सीखाया सबक
मंडी चुनाव में मिली जीत के बाद बोली विधायक यशोमति ठाकुर
अमरावती/दि.29 – जिन लोगों ने हनुमान चालीसा का दुरुपयोग किया और चांदी के सिक्के बांटकर किसानों के वोटों को खरीदने का प्रयास किया उन्हें अमरावती व भातकुली तहसील के किसानों ने अपने मतदान के जरिए स्पष्ट संदेश देते हुए कडा सबक सीखाया है और उन्हें उनकी असली जगह भी दिखाई है. इस आशय का प्रतिपादन जिले की पूर्व पालकमंत्री व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर ने दी.
अमरावती फसल मंडी का चुनावी नतीजा घोषित होने और इस चुनाव में मविआ समर्पित सहकार पैनल को सभी 18 सीटों पर जीत मिलने के बाद उत्साहित पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर ने खुद अपने समर्थकों के साथ सडक पर उतरकर जल्लोष किया और गुलाल उडाते हुए जीत की खुशी मनाई. इस समय विधायक यशोमति ठाकुर ने बिना नाम लिए. जिले की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा पर निशाना साधा. जिसमें उन्होंने कहा कि, हनुमान चालीसा का दुरुपयोग करते हुए लोगों की भावनाएं भडकाने वाले और चांदी के सिक्के बांटकर किसानों के वोट खरीदने का प्रयास करने वाले लोगों को किसानों ने शानदार सबक सीखाया है. यह धनशक्ति के खिलाफ जनशक्ति की जीत है.