अमरावती/ दि.7- वर्तमान दौर में इंटरनेट का उपयोग बैंकिंग, गेमिंग, शिक्षा, सोशल मीडिया में हो रहा है, लेकिन इस दौर में सायबर अपराध भी बढ रहे है. अनेक युक्तियों का इस्तेमाल कर सायबर अपराधियों ने आम नागरिकों को ठगना शुरु किया है. यहीं नहीं तो सायबर स्टाकिंग जैसे मामले भी सायबर पुलिस थाने में दर्ज किये जा रहे है.
बुधवार की शाम यंग इंस्पिरेशन नेटवर्क की ओर से सोशल मीडिया पर्दे के पीछे का सत्य विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया. इस वेबीनार में सीपी डॉ.आरती सिंह ने सायबर जागरुकता विषय पर मार्गदर्शन किया. सीपी डॉ.आरती सिंह ने महिला सायबर सुरक्षा, सायबर स्टाकिंग, सायबर बुलिंग विषय पर मार्गदर्शन किया. इसके अलावा फोटोज व अन्य जानकारी सोशल मीडिया पर किस तरह सुरक्षित रखी जाए, इसके अलावा आर्थिक अपराधों की जानकारी, रिमोट अप्लीकेशन सस्पेशियन्स लिंक्स के माध्यम से होने वाले धोखाधडी से सुरक्षित रहने को लेकर मार्गदर्शन किया गया. पुलिस आयुक्त ने कहा कि सायबर हाईजिंग इस संकल्पना को सभी ने आत्मसात करना चाहिए, सायबर अपराध का शिकार होने पर न घबराते हुए तत्काल पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत देने का आह्वान भी सीपी डॉ.आरती सिंह ने किया. गुगल मिट के माध्यम से पुलिस आयुक्त ने सेैकडों युवक, युवतियों के साथ संवाद साधकर उनकी शंकाओं का निराकरण किया.