टैक्स असेसमेंट : कोलब्रो, ऑर्नेट व स्थापत्य ने भरे टेंडर
दस्तावेजों की पडताल शुरु- महेश देशमुख

* कोलब्रो व ऑर्नेट को मनपा ने इससे पहले असक्षम करार दिया था
अमरावती/दि.25- महानगरपालिका अंतर्गत प्रॉपर्टीज का टैक्स असेसमेंट करने के लिए मनपा द्बारा टेंडर प्रक्रिया चलायी गई. पहली व दूसरी बार जारी टेंडर को प्रतिसाद नहीं मिलने से तीसरी बार टेंडर निकाले गये. जिसे चौथी बार एक्स्टेंशन देने के बाद अब जाकर 3 टेंडर दाखिल हुए है. कोलब्रो, ऑर्नेट व स्थापत्य कंपनी ने टैक्स असेसमेंट के टेंडर भरे है. इन कंपनियों के दस्तावेजों की पडताल की जा रही है. ऐसी जानकारी पर्यावरण अधिकारी महेश देशमुख ने दी.
मनपा प्रशासन द्बारा तीसरी बार जारी टेंडर प्रक्रिया में कोलब्रो व ऑर्नेट इन दोनों कंपनियों को महानगरपालिका में काम करने का अनुभव नहीं रहने व कुछ शर्तों की पुर्तता नहीं करने से असक्षम करार दिया गया था. जिसके बाद चौथी बार टैक्स असेसमेंट के टेंडर लगाये गये. लेकिन इस बार भी कोलब्रो व ऑर्नेट ने फिर से टेंडर भरे है. जिससे एक बार जिस मनपा प्रशासन ने संबंधित कंपनी को काम करने में असक्षम करार दिया, उसी मनपा में संबंधित कंपनियों द्बारा दूसरी बार टेंडर दाखिल करने से विभिन्न चर्चाएं हो रही है. वहीं अबकी बार स्थापत्य कंपनी ने भी टेंडर भरे है. स्थापत्य कंपनी को इससे पहले भी टैक्स असेसमेंट के लिए निश्चित करने की प्रक्रिया शुरु की गई थी. लेकिन वह प्रक्रिया आगे ही नहीं बढी. लेकिन अब फिर एक बार स्थापत्य के टेंडर भरने से मनपा द्बारा शुरु स्क्रुटीनी प्रक्रिया में कौनसी कंपनी टिकती है, इस पर नजरे लगी है.