टैक्स असेसमेंट : मानवरहित ड्रोन के माध्यम से प्रॉपर्टीज का सर्वे
अत्याधुनिक संसाधनों के माध्यम से पारदर्शक प्रक्रिया
* स्थापत्य कंपनी ने शुरु किया काम
अमरावती /दि.7– अमरावती महानगरपालिका अंतर्गत सभी प्रॉपर्टीज का सर्वे शुरु किया गया है. टैक्स असेसमेंट का काम मनपा द्बारा स्थापत्य कंसलटंट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपा गया है. जिसका करारनामा कर कंपनी को वर्क ऑर्डर दिये गये है. कंपनी द्बारा मानवरहित ड्रोन के माध्यम से झोन व वार्ड बॉन्ड्री सिमांकन का काम शुरु किया गया है. बुधवार को कंपनी द्बारा ड्रोन के माध्यम से प्रॉपर्टी सर्वे का प्रात्याक्षिक दिखाया गया. आज गुरुवार से यह प्रॉपर्टी सर्वे का प्रत्यक्ष काम कंपनी ने शुरु कर दिया है.
शहर की सभी प्रॉपर्टीज की वास्तव जानकारी संकलित करने के लिए मानवरहित ड्रोन के माध्यम से शहर की संपत्ति का सर्वे किया जाएगा. इस ड्रोन द्बारा 0.5 से कम रेझ्यूलेशन व ट्रू कलर के दर्जात्मक छायाचित्र उपलब्ध होंगे. जिससे प्रॉपर्टी सर्वेक्षण का काम पारदर्शक रुप से व अत्याधुनिक पद्धति से पूर्ण किया जाएंगा. मनपा की आय बढाने के लिए शहर की प्रॉपर्टीज का सर्वे करने का निर्णय लिया गया है. इस सर्वे से शहर की प्रॉपर्टीज की अधिकृत संख्या सामने आएंगी. जिसके बाद मनपा की प्रॉपर्टी टैक्स से होने वाली आय बढेंगी. यह विश्वास मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने व्यक्त किया.