अमरावती

टैक्स बार एसो. ने सांसद नवनीत को सौंपा ज्ञापन

जीएसटी कानून (GST law) की दिक्कतों को दूर करने की मांग

अमरावती/दि.27 – जीएसटी कानून की कई दिक्कतों व समस्याओें को दूर करने हेतु अमरावती टैक्स बार एसो. द्वारा जिले की सांसद नवनीत राणा को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें बताया गया कि, अमरावती टैक्स बार एसो. द्वारा आगामी 29 जनवरी को सरकार की कठोर नीतियोें के खिलाफ एक दिवसीय निषेध आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि, इस निषेध को योग्य भावना से लेेकर जीएसटी प्रशासन एवं सरकार द्वारा तमाम आवश्यक कदम उठाये जायेेंगे.
इस ज्ञापन में जीएसटी से संबंधित विभिन्न तकनीकी दिक्कतों व समस्याओें को बताते हुए कहा गया कि, जीएसटी कानून के कई प्रावधान आम व्यापारियोें की समझ से परे है. साथ ही पूरी पध्दति बेहद क्लिष्ट व दिक्कतपूर्ण है और इसमें काफी समय भी व्यर्थ खर्च होता है. ऐसे में इसका सरलीकरण किया जाना बेहद जरूरी है. इस बात के मद्देनजर जीएसटी कानून में कई संशोधन होने अपेक्षित है, ताकि व्यापार व व्यवसाय सुलभता से किया जा सके.
ज्ञापन सौंपते समय अमरावती टैक्स बार एसो. के अध्यक्ष एड. राजेश मूंधडा, सचिव एड. संदीप अग्रवाल, अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री सहित एड. आर. डी. चांडक, एड. जगदीश शर्मा, सीए पी. सी. अग्रवाल व एड. प्रवीण आगाशे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button