अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा की जब्ती कार्रवाई के साथ टैक्स वसूली भी शुरु

दूसरे दिन दोपहर तक 39.68 लाख रुपए की वसूली

* पांचों झोन में वसूली के साथ चल रहा है जब्ती अभियान
अमरावती/दि.18 – संपत्ति कर की वसूली के लिए अब मनपा ने कमर कस ली है. वसूली के साथ जब्ती अभियान भी पांचों झोन में चलाया जा रहा है. आज दूसरे दिन दोपहर 3 बजे तक मनपा के पांचों झोन में 39 लाख 68 हजार रुपए की संपत्ति कर की वसूली हुई.
मनपा आयुक्तसचिन कलंत्रे के निर्देश पर तथा अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख व उपायुक्त नरेंद्र वानखडे के मार्गदर्शन में मनपा के पांचों झोन अंतर्गत संपत्ति कर का वसूली अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही अनेक बार नोटीस देने के बावजूद जिन संपत्ति धारकों ने बकाया टैक्स अदा नहीं किया, उनके खिलाफ जब्ती अभियान भी चलाया जा रहा है. दक्षिण झोन क्रमांक-4 बडनेरा सहित अन्य चारों झोन में जब्ती दल अपनी कार्रवाई कर रहा है. साथ ही वसूली दल द्वारा भी टैक्स की वसूली की जा रही है. जानकारी के मुताबिक आज दूसरे दिन दोपहर 2.37 बजे तक मनपा के पांचों झोन से 39 लाख 68 हजार रुपए की वसूली हो चुकी थी. इनमे झोन नंबर-1 से 11.79 लाख रुपए, झोन नंबर-2 से 6.95 लाख रुपए, झोन नंबर-3 से 7.47 लाख रुपए, झोन नबंर-4 से 5.61 लाख रुपए और जोन नंबर-5 से 7.86 लाख रुपए टैक्स की वसूली की गई. उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने नागरिकों से संपत्ति कर अदा कर मनपा प्रशासन को सहयोग करने का अनुरोध किया है.

Back to top button