नौ दिनोें में 97 लाख 44 हजार 906 रूपये की कर वसूली
संपत्ति कर अभय योजना को अमरावतीवासियों का बेहतरीन प्रतिसाद
-
15 मार्च तक चलेगी अभय योजना, मनपा है वसूली को लेकर गंभीर
अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – कोरोना महामारी काल के चलते अमरावती मनपा की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गयी है. ऐसे में आय का मुख्य स्त्रोत रहनेवाले संपत्ति कर की वसूली करने की ओर मनपा प्रशासन ने अपना ध्यान केंद्रीत किया है और संपत्ति कर वसूली हेतु अभय योजना शुरू की गई है. विगत 25 जनवरी से शुरू की गई यह योजना आगामी 15 मार्च तक चलायी जायेगी. जिसमें 31 दिसंबर 2020 तक बकाया कर रहनेवाले करदाताओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है. ऐसे में बीते नौ दिनों के दौरान मनपा की तिजोरी में 97 लाख 44 हजार 906 करोड रूपयों का संपत्ति कर जमा हुआ है. वहीं गत वर्ष इसी कालावधी के दौरान केवल 48 लाख 16 हजार 577 रूपये की कर वसूली हुई थी, जो इस बार तुलनात्मक रूप से दोगुनी रही.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अभय योजना अंतर्गत संपत्ति धारकों की ओर बकाया रहनेवाले कर के ब्याज व विलंब शुल्क में 80 फीसद की छूट दी जा रही है और इस योजना के तहत करदाता द्वारा अपनी ओर बकाया संपत्ति कर की शत-प्रतिशत रकम तथा दंडात्मक रकम का 20 फीसदी हिस्सा भरने पर उन्हेें बकाया राशि पर नियम 41 के तहत प्रतिमाह दो प्रतिशत की छूट दी जायेगी. वहीं जिन लोगोें द्वारा अभय योजना की अनदेखी करते हुए बकाया कर अदा नहीं किया जायेगा, उनके खिलाफ संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई की जायेगी.
-
योजना का लाभ ले, अन्यथा जप्ती अटल
अमरावतीवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मनपा द्वारा अभय योजना को अमल में लाया गया है. जिसमें बकायेदार करदाताओं की 80 फीसदी दंडात्मक राशि को माफ किया जा रहा है. ऐसे में इस योजना का विविध माध्यमों के जरिये लाभ लिया जाना चाहिए. लेकिन बार-बार नोटीस देने के बावजूद भी यदि कोई व्यक्ति इस योजना का निर्धारित कालावधी के दौरान लाभ नहीं लेता है और अपने बकाया कर की अदायगी नहीं करता है, तो उनके खिलाफ जप्ती की कार्रवाई की जायेगी.
– प्रशांत रोडे
आयुक्त, अमरावती मनपा.
-
वर्ष 2020-21 में संपत्ति कर वसूली की स्थिति
झोन कर वसूली का लक्ष्य 1 अप्रैल से 25 जनवरी तक हुई वसूली बकाया वसूली
उत्तर झोन 11,54,67,469 6,99,05,475 4,55,62,021
मध्य झोन 11,38,82,087 5,96,30,717 8,38,51,370
पुर्व झोन 4,45,98,527 1,81,72,030 2,64,26,497
दक्षिण झोन 13,85,12,487 4,92,56,580 8,92,55,907
पश्चिम झोन 3,61,05,487 1,29,48,472 2,31,57,015
कुल 47,81,66,084 20,99,13,274 26,82,52,810