अमरावतीमुख्य समाचार

चुनिंदा संपत्तियों पर बढा टैक्स, वह भी डेढ से दो गुना

आयुक्त देवीदास पवार ने किया स्पष्ट

* 5-6 गुना का आरोप गलत
* 18 वर्षो बाद मूल्यांकन
* कई पालिका से कम है अमरावती मनपा का टैक्स रेट
अमरावती/ दि. 26-निगमायुक्त तथा प्रशासक देवीदास पवार ने आज दोपहर स्पष्ट किया कि शहर में चुनिंदा परि संपत्तियों का ही टैक्स डेढ से दो गुना बढा है. 5-6 गुना टैक्स बढाए जाने का आरोप पूरी तरह गलत है. दरअसल मनपा आमसभा ने समय-समय पर प्रशासन द्बारा दी गई संपत्ति कर मूल्यवृध्दि प्रस्ताव को अस्वीकार किया. इसलिए 18 वर्षो बाद टैक्स वृध्दि की गई है. जो मनपा नियमानुसार प्रत्येक 5 वर्ष में होनी चाहिए थी. आयुक्त ने बताया कि 2300 मालमत्ता का टैक्स कम हुआ है. 1087 संपत्ति का टैक्स 20प्रतिशत बढा है. 1370 संपत्ति का कर 40 प्रतिशत बढा है. खुले भूखंड पर अब तक लग रहा 6-7 हजार का टैक्स घटा कर 1200-1500 रूपए किया गया है. यही संपत्ति कर बढोत्तरी की वस्तुस्थिति है. पवार आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता मेें बोल रहे थे. उनके साथ संपत्ति कर संकलन अधिकारी महेश देशमुख, उपायुक्त तथा पीआरओ भूषण पुसदकर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
* पालिका से कम है प्रस्तावित दर
अधिकारी महेश देशमुख ने बताया कि अमरावती में लागू नया दर 225 रूपए प्रतिवर्ग मीटर है. जो 2012 में कारंजा लाड पालिका द्बारा लागू 384, धुले मनपा द्बारा 2020 में लागू 240 रूपए बीड पालिका द्बारा 2007 में लागू 234 रूपए प्रतिवर्ग मीटर से कम है. स्पष्ट है कि अमरावती मनपा का टैक्स रेट अभी भी तुलना में प्रदेश में सबसे कम है. सांगली मनपा 2017 से 420रूपए, पनवेल मनपा 2020 से 624 रूपए, सोलापुर मनपा 2016 से 300 रूपए की दर से वसूली कर रही है.
* टैक्स में विविध छूट भी
संपत्ति कर में इमारत की आयुनुसार 10, 15, 20 और 30 प्रतिशत छूट का भी प्रावधान है. उसी प्रकार नये आर्थिक वर्ष के पहले माह में टैक्स के भुगतान पर 10 प्रतिशत, 60 दिनों के अंदर अदा करने पर 7 प्रतिशत, 3 माह में भरने पर 5 प्रतिशत, दिव्यांग को 10 प्रतिशत, महिलाओं को 5 प्रतिशत, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग में 5 प्रतिशत छूट संपत्ति कर में दी जा रही है. आयुक्त ने बताया कि प्रत्यक्ष वसूली दो माह पश्चात आरंभ होने की संभावना है. सौर उर्जा पर आधारित संयत्र लगाने पर 1 हजार से लेकर रूपए 6 हजार तक एक वर्ष के लिए छूट मिलती है. उसी प्रकार फौजी की पत्नी, बीएसएफ जवान और वर्तमान तथा पूर्व सैनिक को टैक्स में पूरी तरह छूट मिली है.
* 55 हजार मालमत्ता
आयुक्त ने बताया कि 55829 नई मालमत्ता का खुलासा मनपा द्बारा किए गये सर्वेक्षण में हुआ है. उसी प्रकार भाडे की 3027 संपत्तियां होने का भी खुलासा सर्वेक्षण पश्चात हुआ है. शहर में बडी कमर्शियल मालमत्ता की संख्या 9111 है. अब कुल 301106 मालमत्ता हो गई है. जिसका टैक्स मनपा को प्राप्त होगा.
*बढेगी सुविधाएं
मनपा क्षेत्र में नागरी सुविधाओं में बढोत्तरी का वादा आयुक्त ने किया. उन्होंने बताया कि प्रमुख चौरस्तों पर सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया गया है. उन्होंने साफसफाई की व्यवस्था भी सुधारने का दावा किया. अगले दो तीन माह में सुविधाएं बढेगी.

Related Articles

Back to top button